देशभर में कोरोनावायरस की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की कमी नहीं होने की बात भले ही केंद्र सरकार बोल रही है लेकिन बिहार (Bihar) के दरभंगा में गुरुवार को ठीक इसके विपरीत तस्वीरें देखने को मिलीं. टीका समाप्त होने के कारण कोविड वैक्सीन लगाने का काम जिले भर में नहीं हुआ. चाहे दरभंगा के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल DMCH की बात हो या शहरी स्वास्थ्य केंद्र की, कहीं भी टीकाकरण का काम नहीं हुआ. टीका लेने दरभंगा के DMCH अस्पताल पहुंच रहे लोग निराश लौट रहे थे, तो कोई टीकाकरण होने की आस लगाए वहीं बैठा इंतजार करता दिखाई दिया.
दरभंगा शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर बीते दिन पूरी तरह सन्नाटा पसरा दिखा. दोनों ही जगहों पर दीवार पर नोटिस चिपका दिया गया, जिसपर साफ शब्दों में लिखा था कि कोविड-19 वैक्सीन नहीं होने के कारण आज टीकाकरण नहीं हो रहा है. टीकाकरण कब से शुरु होगा, नोटिस बोर्ड पर इसकी कोई जानकारी नहीं लिखी गई.
PM नरेंद्र मोदी ने ली कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज़, ट्वीट कर बोले- 'वायरस को हराने के लिए...'
दूरदराज से कोरोना का टीका लेने पहुंचे लोग बेहद निराश दिखाई दिए. उनकी मानें तो वे बड़े उम्मीद से अस्पताल पहुंचे लेकिन टीका समाप्त होने के कारण उन्हें टीका नहीं लगा. अब जब टीका आएगा, तब वे फिर आएंगे.
महाराष्ट्र के सतारा में रोका गया कोरोना टीकाकरण, राज्य में बची है सिर्फ 3 दिन की खुराक
दरभंगा के जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एस. एम. ने वैक्सीन समाप्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि गुरुवार को वैक्सीनेशन का काम नहीं हुआ. जैसे ही वैक्सीन दरभंगा पहुंच जाएगी, टीकाकरण का काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले तकरीबन एक लाख बीस हजार लोगों को टीका लगाया जा चुका है. वैक्सीन जल्द मिलने का आश्वासन दिया गया है. वैक्सीन आते ही वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया जाएगा.
VIDEO: नहीं टला है कोरोना का खतरा, लापरवाही से बढ़ेगी मुश्किल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं