
- पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को एक महीने पहले Y+ सुरक्षा मिली थी, जिसे चुनाव से पहले हटा दिया गया है.
- पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा कम किए जाने को मौत का षड्यंत्र बताते हुए JDU के संजय झा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
- पप्पू यादव ने दावा किया कि दो बड़े नेता और दो अफसर उनकी जान को खतरा पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं.
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की सुरक्षा कम कर दी गई है. एक महीने पहले ही उन्हें Y+ सुरक्षा दी गई थी. लेकिन अब राज्य में होने वाले चुनाव से ठीक पहले पप्पू यादव से Y+ सुरक्षा हटा ली गई है. अपनी सुरक्षा कम किए जाने को पप्पू यादव ने मौत का षडयंत्र बताया है. पप्पू यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- एक महीना पहले हमें Y+ सुरक्षा दी गई. जिसे एक ही महीना में हटा ली गई. यह साजिश JDU के बिकाऊ कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा कर रहे हैं!
दो बड़े नेता और दो अफसर मेरी मौत की साजिश रच रहेः पप्पू यादव
कांग्रेस नेता ने आगे लिखा कि उसे पता है मैं भाजपाई को किसी भी कीमत पर बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनने दूंगा तो मेरी जान का सौदा कर रहा है. मेरे रहते सीमांचल, कोसी और मिथिला में BJP का बेड़ा गर्क हो जाएगा, इसलिए दो बड़ा पॉलिटिशियन और दो बड़ा ऑफिसर मिलकर मेरी मौत का षड्यंत्र रच रहा है.

पप्पू यादव का पोस्ट.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली थी धमकी
मालूम हो कि पप्पू यादव को बीते दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी धमकी मिली थी. हालांकि बाद में यह मामला कुछ और ही निकला था. अब पप्पू यादव ने खुद की सुरक्षा कम किए जाने को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और सीएम नीतीश के खास मंत्री संजय झा को लेकर बड़ा आरोप मढ़ा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं