 
                                            प्रतीकात्मक चित्र
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                पटना: 
                                        बिहार में कड़ाके की ठंड जारी रहने के बीच मौसम विभाग ने कहा है कि पछुआ हवा के कारण अगले 24 से 48 घंटों तक पूरे प्रदेश में शीतलहर जारी रहने के आसार हैं. राजधानी पटना में इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पछुआ हवा के कारण राजधानी पटना और भागलपुर सहित पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड के अगले 24 से 48 घंटों तक जारी रहने की संभावना है. प्रदेश में धुंध एवं शीत फुहारों का गिरना जारी है.
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने के साथ भागलपुर के सबौर में न्यूनतम तापमान सबसे कम सात डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को पटना में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जबकि अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा था. पटना में रविवार को न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस वर्ष का सबसे कम तापमान है. अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा.
पटना में रविवार को भी सुबह घना कोहरा छाया रहा और लोगों को दिनभर सूरज की रोशनी नसीब नहीं हुई. प्रदेश के अन्य प्रमुख स्थानों - गया, भागलपुर और पूर्णिया में न्यूनतम तापमान क्रमश: 9.2, 10.1 और 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान क्रमश: 22.0, 19.0 और 19.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
पटना जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में आगामी 15 दिसंबर तक नर्सरी से पहली कक्षा तक की पढ़ाई को स्थगित किए जाने तथा दूसरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई के समय समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है. घने कोहरे के मद्देनजर 26 ट्रेनों को एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया गया है.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि 14 ट्रेनों को एक महीने के लिए और 32 सवारी ट्रेनों को दो महीने के लिए रद्द किया गया है. घने कोहरे के मद्देनजर हालांकि पटना में कोई उड़ान रद्द नहीं की गई, लेकिन एक उड़ान जिसका मार्ग बेंगलुरु-रांची-पटना था, को पटना से सीधे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरना पड़ा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पछुआ हवा के कारण राजधानी पटना और भागलपुर सहित पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड के अगले 24 से 48 घंटों तक जारी रहने की संभावना है. प्रदेश में धुंध एवं शीत फुहारों का गिरना जारी है.
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने के साथ भागलपुर के सबौर में न्यूनतम तापमान सबसे कम सात डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. शनिवार को पटना में न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जबकि अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा था. पटना में रविवार को न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस वर्ष का सबसे कम तापमान है. अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा.
पटना में रविवार को भी सुबह घना कोहरा छाया रहा और लोगों को दिनभर सूरज की रोशनी नसीब नहीं हुई. प्रदेश के अन्य प्रमुख स्थानों - गया, भागलपुर और पूर्णिया में न्यूनतम तापमान क्रमश: 9.2, 10.1 और 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान क्रमश: 22.0, 19.0 और 19.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
पटना जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में आगामी 15 दिसंबर तक नर्सरी से पहली कक्षा तक की पढ़ाई को स्थगित किए जाने तथा दूसरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई के समय समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है. घने कोहरे के मद्देनजर 26 ट्रेनों को एक सप्ताह के लिए रद्द कर दिया गया है.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि 14 ट्रेनों को एक महीने के लिए और 32 सवारी ट्रेनों को दो महीने के लिए रद्द किया गया है. घने कोहरे के मद्देनजर हालांकि पटना में कोई उड़ान रद्द नहीं की गई, लेकिन एक उड़ान जिसका मार्ग बेंगलुरु-रांची-पटना था, को पटना से सीधे बेंगलुरु के लिए उड़ान भरना पड़ा.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
