
Tejaswi Yadav on Amit Shah: रविवार को बिहार के गोपालगंज में आयोजित रैली में अमित शाह के दिए बयान पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. तेजस्वी यादव ने कहा, "केवल झूठ बोलने का काम किया है उन्होंने. जब चुनाव आता है तो बड़ी-बड़ी घोषणाएं की जाती हैं, लेकिन चुनाव के बाद सब जुमला हो जाता है. कह रहे हैं कि इतना पैसा दिया मोदी जी ने, तो डिटेल में बताना चाहिए कि किस-किस सेक्टर में दिया. क्या काम हुआ. 20 साल में इन्होंने क्या काम किया, उसके बारे में नहीं बताया."
लालू को कोसना विपक्षी दलों का फैशन, कुछ फर्क नहीं पडे़गाः तेजस्वी
राजद सु्प्रीमो लालू प्रसाद यादव पर की गई अमित शाह की टिप्पणी को लेकर तेजस्वी ने कहा, "लालू जी को गाली देना लोगों का फैशन, उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. ये लोग झूठ बोलने आए हैं, झूठ बोलेंगे, ठगने का प्रयास करेंगे, जुमलेबाजी करेंगे, फिर इनका काम वापस हो जाएगा. फिर जहां चुनाव होगा वहां चले जाएंगे."
आंकड़ों पर बात होनी चाहिएः मनोज झा
तेजस्वी के अलावा राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी अमित शाह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है. मनोज झा ने कहा, "आज गृह मंत्री जी बिहार आज आए और आदतन झूठ बोलने और लगातार झूठ बोलने से नहीं चूके. आंकडे़ लाओ ना, आंकड़ों पर बात होनी चाहिए. लालू जी का जो दौर था, और अभी आपका जो काम है, उसपर बात हो."
आपको झूठ नहीं बोलने देंगेः मनोज झा
राजद सांसद ने आगे कहा कि बिहार के चुनाव के लिए तेजस्वी ने लंबी लकीर खिंची है. नौकरी की बात, 2500 रुपए वाली माई-बहिन योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली... इस पर बात कीजिए ना. अमित शाह जी आपको झूठ नहीं बोलने देंगे. आखिर कितना झूठ बोलेंगे.
VIDEO | Delhi: Here's what RJD MP Manoj Jha (@manojkjhadu) said on Union Home Minister Amit Shah's statement in Gopalganj, Bihar, against RJD chief Lalu Yadav:
— Press Trust of India (@PTI_News) March 30, 2025
“Home Minister Amit Shah has been continuously spreading lies during his Bihar visit. Instead of making baseless… pic.twitter.com/ZF37UhWPqq
मनोज झा बोले- आप भाजपा में हाशिए पर होते यदि...
मनोज झा ने आगे कहा कि कर्पूरी, लालू, मुलायम, कांशी राम का दौर नहीं होता तो आप भाजपा में हाशिए पर होते और मोदी जी को प्रधानमंत्री नहीं स्वीकारा जाता. ये बात आप जब तक नहीं समझेंगे तब कि आप बहुजन धारा की चिंता और चिंतन से वाकिफ नहीं होंगे.
जो लोग लोगों का चारा खाते हैं, वो बिहार का कल्याण नहीं सोच सकतेः अमित शाह
उल्लेखनी हो कि रविवार को गोपालगंज की रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर सीधा हमला करते हुए कहा कि ‘‘जो लोग गायों का चारा खाते हैं, वह बिहार के लोगों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते.''
लालू सिर्फ अपने परिवार को सेट कर रहेः अमित शाह
अमित शाह ने कहा, ‘‘लालू प्रसाद ने अपने दोनों बेटों को मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश की... अपनी पत्नी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की तैयारी कर रहे हैं, अपनी बेटी को राज्यसभा भेजा, लेकिन लोगों के लिए कुछ नहीं किया. जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में राजग सरकार बिहार के समग्र विकास के लिए काम कर रही है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं