बिहार के दरभंगा में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के आवास पर मंगलवार की सुबह एक सिपाही की अपने ही सेल्फ लोडिंग राइफल (एस एल आर) की गोली लगने से मौत हो गई है. वरीय पुलिस अधीक्षक के आवास पर सुरक्षा में तैनात अरवल जिला के बंसी सहायक थाना क्षेत्र के माली गांव निवासी रामचन्द्र पासवान का पुत्र चिंटू पासवान (24 वर्ष) को आज सुबह गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की खबर मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि चिंटू के गर्दन में तीन गोली लगने के निशान है.
डीएमसीएच परिसर में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के मंत्री विपुल सिंह, नगर थाना अध्यक्ष सत्य प्रकाश झा, पुलिस लाइन के आरक्षी उपाधीक्षक जगदानंद ठाकुर, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू यादव समेत कई नेता सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी डीएमसीएच में मौजूद है. मृतक चिंटू की अभी हाल मे ही सगाई हुई है और 24 जून को शादी होनी तय थी. लॉकडाउन के दौरान ही मृतक सिपाही की शादी होने वाली थी लेकिन लॉकडाउन के कारण तिथि में परिवर्तन कर इसे आगे बढ़ा दिया गया. पुलिस कर्मी ने आत्महत्या की है या शस्त्र साफ करने के दौरान गोलीया चली या किन कारणों से हत्या हुई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. हालांकि सिपाहियों में घटना को लेकर काफी आक्रोश है.
दबी जुबान से सभी पुलिसकर्मियों एवं एसोसिएशन के नेताओं ने छुट्टी नहीं मिलने को लेकर जवान द्वारा आत्महत्या कर लेने के बाद बताई जा रही है. गौरतलब है कि मृतक चिंटू पासवान एक पखवाड़े पूर्व ही वरीय पुलिस अधीक्षक के आवास पर हाउस गार्ड में प्रतिनियुक्त हुआ था इसके पूर्व यह नगर थाना में पदस्थापित था जहां से छुट्टी लेकर वह अपनी सगाई में पिछले महीने ही घर गया था. मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. इस बीच वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि आरक्षी चिंटू पासवान की किस परिस्थिति में मौत हुई है. इस घटना की जांच की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं