
- पटना में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गई है.
- शहर के खराब ड्रेनेज सिस्टम और नालों की सफाई न होने के कारण बारिश का पानी सही तरह से निकल नहीं पा रहा है.
- पटना के 150 से अधिक मोहल्लों और कॉलोनियों में जलजमाव के कारण लोगों का जनजीवन बेहाल है.
Patna Rainfall: बिहार की राजधानी पटना में हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पटना जंक्शन समेत शहर के कई प्रमुख इलाकों में जल-जमाव की स्थिति बन गई है. यहां तक कि अस्पताल परिसरों में भी पानी भर गया है, जिससे आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खबरों के मुताबिक, 150 से अधिक मोहल्लों और कॉलोनियों में जलजमाव की स्थिति है.
पटना हुआ पानी-पानी
— NDTV India (@ndtvindia) July 28, 2025
महज कुछ घंटे की बारिश ने पटना को पानी-पानी कर दिया, शहर के अधिकांश इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई, जिससे नगर निगम के दावों की पोल खुल गई और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पटना जंक्शन के आसपास भी हालात बेहाल हैं.#patna | #rain pic.twitter.com/cPjC3mcsrl
लगातार भारी बारिश के साथ-साथ शहर के खराब ड्रेनेज सिस्टम को भी जल-जमाव के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों और नालियों की उचित सफाई न होने के कारण बारिश का पानी ठीक से निकल नहीं पा रहा है. ऐसे में शहर के निचले इलाकों में पानी जमा हो रहा है. इसके अतिरिक्त, कुछ क्षेत्रों में सड़कों की चल रही खुदाई भी इस समस्या को बढ़ा रही है.
#WATCH | Heavy rain triggers waterlogging in the premises of the Bihar Legislative Assembly in Patna pic.twitter.com/naS6jUQiNb
— ANI (@ANI) July 28, 2025
कई इलाकों में जलजमाव से परेशानी
शहर के कई पॉश इलाके में भी लोग जल-जमाव से परेशान हैं. कुर्जी, कुम्हरार, टीचर्स कॉलोनी, शांति मार्केट, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, राजीवनगर, पाटलिपुत्रा, शिव शक्ति नगर और कस्तूरबा कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में घरों और सड़कों पर पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर घरों के अंदर भी पानी घुस गया है, जिससे संपत्ति का नुकसान हो रहा है.
#WATCH | Patna, Bihar | Severe waterlogging witnessed in the low-lying areas as the city receives heavy rainfall.
— ANI (@ANI) July 28, 2025
(Visuals from Machhua Toli) pic.twitter.com/Nr6nI1DldH
लोगों का कहना है कि नगर प्रशासन की ओर से अभी तक जल-जमाव से निपटने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं दिख रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही है. अभी और बारिश की संभावना है, जिसे देखते हुए, स्थानीय लोगों की चिंताएं और बढ़ गई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं