विज्ञापन

पटना पानी-पानी: भारी बारिश के बाद जलमग्‍न हुईं सड़कें, लबालब हुईं कॉलोनियां, देखें वीडियो

Bihar Rain: बिहार की राजधानी पटना भारी बारिश के बाद हुए जलजमाव के चलते बेहाल है. लगातार भारी बारिश के साथ-साथ शहर के खराब ड्रेनेज सिस्टम को भी जल-जमाव के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

पटना पानी-पानी: भारी बारिश के बाद जलमग्‍न हुईं सड़कें, लबालब हुईं कॉलोनियां, देखें वीडियो
  • पटना में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गई है.
  • शहर के खराब ड्रेनेज सिस्टम और नालों की सफाई न होने के कारण बारिश का पानी सही तरह से निकल नहीं पा रहा है.
  • पटना के 150 से अधिक मोहल्लों और कॉलोनियों में जलजमाव के कारण लोगों का जनजीवन बेहाल है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

Patna Rainfall: बिहार की राजधानी पटना में हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पटना जंक्शन समेत शहर के कई प्रमुख इलाकों में जल-जमाव की स्थिति बन गई है. यहां तक कि अस्‍पताल परिसरों में भी पानी भर गया है, जिससे आम लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खबरों के मुताबिक, 150 से अधिक मोहल्लों और कॉलोनियों में जलजमाव की स्थिति है. 

लगातार भारी बारिश के साथ-साथ शहर के खराब ड्रेनेज सिस्टम को भी जल-जमाव के लिए जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों और नालियों की उचित सफाई न होने के कारण बारिश का पानी ठीक से निकल नहीं पा रहा है. ऐसे में शहर के निचले इलाकों में पानी जमा हो रहा है. इसके अतिरिक्त, कुछ क्षेत्रों में सड़कों की चल रही खुदाई भी इस समस्या को बढ़ा रही है.

कई इलाकों में जलजमाव से परेशानी 

शहर के कई पॉश इलाके में भी लोग जल-जमाव से परेशान हैं. कुर्जी, कुम्हरार, टीचर्स कॉलोनी, शांति मार्केट, न्यू पाटलिपुत्रा कॉलोनी, राजीवनगर, पाटलिपुत्रा, शिव शक्ति नगर और कस्तूरबा कॉलोनी जैसे क्षेत्रों में घरों और सड़कों पर पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई जगहों पर घरों के अंदर भी पानी घुस गया है, जिससे संपत्ति का नुकसान हो रहा है.

लोगों का कहना है कि नगर प्रशासन की ओर से अभी तक जल-जमाव से निपटने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं दिख रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ रही है. अभी और बारिश की संभावना है, जिसे देखते हुए, स्‍थानीय लोगों की चिंताएं और बढ़ गई हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com