Bihar: बिहार राज्य में एक लाख से अधिक वार्ड सचिव को साढ़े चार साल काम करने के बाद एक आदेश जारी कर हटा दिया गया हैं. आज सुबह से यह पंचायत वार्ड सचिव, भारतीय जनता पार्टी (BJP)दफ़्तर के सामने इसलिए डटे थे क्योंकि यहां पंचायत राज मंत्री सम्राट चौधरी का संपर्क कार्यक्रम था. हटाने के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव हुआ. दरअसल, प्रदर्शनकारियों को बीजेपी कार्यालय से हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पथराव किया. इससे कुछ देर अफरातफरी की स्थिति बन गई.
एक महिला प्रदर्शकारी ने कहा कि हम केवल इतना चाहते हैं कि चार साल से काम किए हैं, इस दौरान हमें कुछ नहीं मिला है. 14 दिन से हम यहां भूखे प्यासे बच्चा लेकर बैठे हुए हैं. नीतीश सरकार को अगर यही करना था तो उसी समय हटा देते. हमें चार साल क्यों रखा गया. हम सीएम नीतीश से कुछ नहीं चाहते, हमें स्थायी रूप दे दें. हम लोगों का वेतन चालू किए जाएंगे. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जाती, हम यहां से नहीं जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं