बिहार : हटाए जाने के आदेश के खिलाफ हजारों वार्ड सचिवों का BJP दफ्तर पर प्रदर्शन, पुलिस से हुआ टकराव

प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पथराव किया. इससे कुछ देर अफरातफरी की स्थिति बन गई.

बिहार : हटाए जाने के आदेश के खिलाफ हजारों वार्ड सचिवों का BJP दफ्तर पर प्रदर्शन, पुलिस से हुआ टकराव

हटाए जाने के आदेश के खिलाफ हजारों वार्ड सचिवों ने BJP दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया

पटना :

Bihar: बिहार राज्‍य में एक लाख से अधिक वार्ड सचिव को साढ़े चार साल काम करने के बाद एक आदेश जारी कर हटा दिया गया हैं. आज सुबह से यह पंचायत वार्ड सचिव, भारतीय जनता पार्टी (BJP)दफ़्तर के सामने इसलिए डटे थे क्‍योंकि यहां पंचायत राज मंत्री सम्राट चौधरी का संपर्क कार्यक्रम था. हटाने के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव हुआ. दरअसल, प्रदर्शनकारियों को बीजेपी कार्यालय से हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज और वाटर कैनन का इस्‍तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पथराव किया. इससे कुछ देर अफरातफरी की स्थिति बन गई.  

0bltrm3प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और वाटर कैनन का इस्‍तेमाल करना पड़ा 

एक महिला प्रदर्शकारी ने कहा कि हम केवल इतना चाहते हैं कि चार साल से काम किए हैं, इस दौरान हमें कुछ नहीं मिला है. 14 दिन से हम यहां भूखे प्‍यासे बच्‍चा लेकर बैठे हुए हैं. नीतीश सरकार को अगर यही करना था तो उसी समय हटा देते. हमें चार साल क्‍यों रखा गया. हम सीएम नीतीश से कुछ नहीं चाहते, हमें स्‍थायी रूप दे दें. हम लोगों का वेतन चालू किए जाएंगे. जब तक हमारी मांग पूरी नहीं की जाती, हम यहां से नहीं जाएंगे.  

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com