विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2017

बिहार पैकेज : नीतीश मौन, लालू ने कहा - मोदी की बातों पर यकीन करना खुदकुशी करने के समान

बिहार पैकेज : नीतीश मौन, लालू ने कहा - मोदी की बातों पर यकीन करना खुदकुशी करने के समान
लालू ने मोदी को सलाह दी कि शीर्ष संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को झूठ नही बोलना चाहिए...
पटना: बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल-युनाइटेड और कांग्रेस ने इस खुलासे से मिली जानकारी के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार और राज्य में विपक्षी दल भाजपा पर निशाना साधा. महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि यह एक बड़ा सवाल है कि मोदी और भाजपा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाओं के दौरान 'धुंआधार' वादे कर रहे हैं. इसको वे कितना पूरा करेंगे, इस पर सवालिया निशान है. उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभी तक इस मामले पर कुछ कहा नहीं है.

वहीं, लालू ने अपनी अनोखी शैली में मोदी को यह सलाह दी कि प्रधानमंत्री के शीर्ष संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह 'झूठ नही बोलना चाहिए.' लालू ने मोदी की तस्वीर के साथ एक ट्वीट साझा किया, "झूठा, एक फैकेज का सरदार, उन्होंने पैकेज की नहीं बल्कि फैकेज की घोषणा की थी. पैकेज..पैकेज-फैकेज." एक अन्य ट्वीट में लालू ने कहा, "ये प्रधानमंत्री सत्यमेव जयते का जाप करते हैं, इनको तो झूठ नहीं बोलना चाहिए. इनकी बातों पर यकीन करना खुदकुशी करने के समान है."
लालू ने यह भी कहा कि मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी को क्योटो बनाने का वादा किया था, लेकिन लगभग तीन साल बाद उनकी कलई खुल गई है और यह साबित हुआ है कि उनके कहे शब्द और वादे केवल 'झूठ का पुलिंदा' है. उन्होंने कहा, "अब प्रधानमंत्री मोदी को लोगों को बताना चाहिए कि वे अपने अधूरे वादों और झूठ का प्रायश्चित कैसे करेंगे; चुल्लू भर पानी में, या फिर गंगा मैया में या फिर समुंदर में."

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह हमारी बात को साबित करता है कि मोदी द्वारा घोषित विशेष पैकेज केवल 'जुमला' है और कुछ नहीं है. कुमार ने कहा, "मोदी ने लोगों को मूर्ख बनाने के लिए केवल एक जुमला कहा था." एक अन्य वरिष्ठ जदयू नेता, श्याम रजक ने कहा कि आरटीआई के माध्यम से हुए खुलासे ने यह स्पष्ट कर दिया है कि मोदी विशेष पैकेज की घोषणा केवल वोटों के लिए करते हैं, जैसा कि वे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान कर रहे हैं.

बिहार के शिक्षा मंत्री और राज्य में कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चौधरी का कहना है कि प्रधानमंत्री को लोगों को किए गए वादों का ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने उस समय बिहार के लिए मोदी के विशेष पैकेज की घोषणा पर संदेह किया था. उन्हें वादा करने की आदत है, न कि उन्हें पूरा करने की."

राज्य के भाजपा नेता इस मुद्दे पर बात नहीं करना चाहते हैं. उनमें से कुछ ने कहा कि केवल राष्ट्रीय नेता ही इस पर कुछ कहेंगे. भाजपा नेताओं ने मोदी द्वारा सड़कों के लिए की गई घोषणाओं पर प्रसन्नता जाहिर की और उनकी प्रशंसा की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू प्रसाद यादव, Lalu Prasad Yadav, बिहार पैकेज पर लालू, Lalu Prasad On Bihar Package, नीतीश कुमार, Nitish Kumar, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, PM Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com