विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2016

बिहार : आरबीएस कॉलेज तेयाय में छात्र खड़े होकर दे रहे हैं डिग्री की परीक्षा

बिहार : आरबीएस कॉलेज तेयाय में छात्र खड़े होकर दे रहे हैं डिग्री की परीक्षा
  • कॉलेज और यूनिवर्सिटी की करनी का फल भुगत रहे छात्र
  • हाथ से भरकर सैकड़ों छात्रों को कॉलेज ने दिया प्रवेश पत्र
  • कई छात्रों के प्रवेश पत्र पर विषय की जगह पूर्णतः खाली है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
तेघड़ा (बेगूसराय): बिहार के बेगूसराय जिले के आरबीएस कॉलेज तेयाय में चल रहे डिग्री प्रथम वर्ष के परीक्षा के दौरान छात्र एवं छात्रा जमीन पर बैठ कर या खड़े होकर परीक्षा दे रहे हैं. आलम यह है कि यूनिवर्सिटी से प्राप्त सूची से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंच रहे हैं और आरसीएस बीहट द्वारा सैकड़ों छात्रों का एडमिट कार्ड हाथ से भर कर परीक्षा देने भेज दिया गया है.

कॉलेज में बैठने की जगह नहीं है. विश्वविद्यालय कर्मियों और आरसीएस कॉलेज के कर्मियों की गलती का परिणाम छात्रों को भुगतना पड़ रहा है और छात्रों को जमीन पर बैठ कर या खड़े होकर परीक्षा देना पड़ रहा है.

बताते चलें कि इन दिनों डिग्री प्रथम वर्ष की परीक्षा चल रही है. लेकिन अधिकतर छात्रों के प्रवेश पत्र पर विश्वविद्यालय द्वारा रजिस्ट्रेशन नंबर तक नहीं दिया हुआ है. कई छात्रों के प्रवेश पत्र पर विषय की जगह पूर्णतः खाली है. इससे पता ही नहीं चलता है कि किस विषय में उसे परीक्षा देनी है. शनिवार को इतिहास की परीक्षा थी. लेकिन दर्जनों छात्रों को यह भी पता नहीं था कि वह किस विषय की परीक्षा देने आए हैं.

वहीं विश्वविद्यालय से 900 छात्रों की सूची भेजी गई है लेकिन कॉलेज द्वारा 1300 छात्रों को परीक्षा देने भेज दिया गया. आरबीएस कॉलेज में परीक्षा देने पहुंची छात्रा संजु कुमारी का रजिस्ट्रेशन नंबर प्रवेश पत्र से गायब है. इसी तरह संगीता कुमारी व संजीता कुमारी के प्रवेश पत्र में किस विषय की परीक्षा देनी है, वह लिखा ही नहीं है. गौरतलब है कि परीक्षा तिथि घोषित होने के पांच दिन पहले तक फॉर्म भरए गए हैं. इससे कई तरह की गड़बड़ी हुई है.
 
rbs college teyai 650

परीक्षा देने पहुंचे छात्र कन्हैया कुमार, कोमल कुमारी, राकेश कुमार, रोहित कुमार आदि ने बताया कि उनका प्रवेश पत्र विश्विद्यालय से नहीं भेजा गया. इसलिए कॉलेज द्वारा निर्गत प्रवेश पत्र के आधार पर वे परीक्षा दे रहे हैं. इसी तरह सैकड़ों छात्रों का नामांकन प्रतिष्ठा में किया गया लेकिन उनका प्रवेश पत्र सामान्य पास कोर्स का बनकर आया है. आरबीएस कॉलेज के प्रधानाचार्य अभिलाष कुमार दत्त ने बताया कि उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा जो सूची भेजी गयी है उससे अधिक छात्र परीक्षा देने आ रहे हैं. आधी अधूरी सूची भेजने से परेशानी हो रही है. अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, बेगूसराय, आरबीएस कॉलेज तेयाय, खड़े होकर परीक्षा दे रहे छात्र, ललित नारायण मिश्रा यूनिवर्सिटी, Bihar, Begusarai, RBS College Teyai, No Sitting Arrangements, Lalit Narayan Mishra University
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com