बिहार के छपरा जिले के सदर अस्पताल में आए 2 युवकों की नर्सों ने जमकर पिटाई की. बताया जा रहा है कि युवक छपरा सदर अस्पताल में हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए आए थे. अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था को देखकर लड़कों ने वीडियो बनाना शुरू किया. इससे गुस्साई नर्सों ने लाठी-डंडे से युवकों की धुनाई कर दी. मामला 14 अक्टूबर का बताया जा रहा है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल में मौजूद लोगों ने बताया कि छपरा सदर अस्पताल में वे मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के लिए पहुंचे थे. लड़कों द्वारा वीडियो बनाए जाने से अस्पताल में काम करने वाले स्टाफ घबरा गए. पहले तो उन लड़कों को रोकने की कोशिश की गई. दोनों युवक जब नहीं माने, तो सदर अस्पताल की दो नर्स आगे आईं. दोनों युवकों को बुलाकर अस्पताल के अंदर ले गईं. उसके बाद उनकी लाठी-डंडों से पिटाई की. अस्पताल के कर्मियों ने युवकों पर बनाया गया वीडियो डिलीट करने के लिए भी दबाव बनाया.
#Bihar : मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आए 2 युवकों पर नर्स की दबंगई, लाठी-डंडे से पिटाई VIDEO वायरल pic.twitter.com/DcMT3ezKmu
— NDTV India (@ndtvindia) October 17, 2022
वहीं, दूसरी तरफ वीडियो में डंडा चला रही नर्स युवकों पर नर्सों की फोटो खींचने का आरोप लगा रही हैं. जिसमें नर्स डंडे से मारते हुए कह रही है कि अस्पताल में झूठा बहाना लेकर युवक आते हैं और नर्स की चोरी छुपे फोटो खींचते हैं. नर्स तैश में आकर ये भी कह रही है कि अपनी मां बहन का फोटो क्यों नहीं खींचते. युवकों का कहना है कि वे सदर अस्पताल में हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाने के उद्देश्य से गए थे.
नर्स की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि अस्पताल के अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद युवकों को छोड़ा गया. वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर बिहार स्वास्थ्य विभाग को टैग कर मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स नर्स की दबंगई को सही कहकर युवकों पर आरोप लगा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं