विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा : नकल कर रहे 204 परीक्षार्थी निष्कासित

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा : नकल कर रहे 204 परीक्षार्थी निष्कासित
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की फाइल तस्वीर
पटना: बिहार में जारी इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार में लिप्त रहे 204 विद्यार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 204 विद्यार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किए जाने के अलावा अरवल और गया जिला में तीन विद्यार्थियों को दूसरे के बदले परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया गया. परीक्षा से निष्कासित किए गए विद्यार्थियों में सबसे अधिक 28 भोजपुर जिले में, 20 जहानाबाद में तथा 16 पटना जिले में शामिल हैं.

बिहार में इंटरमीडिएट की वर्ष 2016 की परीक्षा में टॉपर्स घोटाले से प्रदेश की हुई फजीहत के मद्देनजर बीएसईबी अध्यक्ष आनंद किशोर के समक्ष निष्पक्ष और कदाचारमुक्त परीक्षा का आयोजन एक बडी चुनौती है और वे लगातार स्वयं विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षार्थियों की तलाशी ले रहे हैं.

आगामी 25 फरवरी तक जारी रहने वाली इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 12 लाख 61 हजार 793 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसे सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 1275 केंद्र बनाए गए हैं तथा भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पिछले वर्ष इस परीक्षा में 11 लाख 58 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार इंटरमीडियट परीक्षा, बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड, परीक्षा में नकल, Bihar Intermediate Examination, Bihar School Examination Board, Cheating In Examination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com