Bihar Board 12 Admit Card 2023: बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा (Bihar Board Intermediate Exam) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. बिहार स्कूल परीक्षा समिति ने मंगलवार, 17 जनवरी को बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है. जो छात्र इस साल बिहार बोर्ड से कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं, वे बीएसईबी इंटर हॉल टिकट (BSEB Inter Hall Ticket) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट inter23.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं. बीएसईबी कक्षा 12वीं परीक्षा 2023 का आयोजन 1 फरवरी 2023 से होना है. बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की वार्षिक थ्योरी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने यूजर नेम और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. बीएसईबी कक्षा 12वीं एडमिट कार्ड (BSEB Class 12th Admit Card) ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड होगा. BSEB Bihar Board Class 12 Admit Card 2023 इस लिंक से डाउनलोड करें
BSEB द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा, 2023 का जारी किया गया Admit Card.#BSEB #BiharBoard #Bihar #inter_exam_2023 #Inter_Admit_Card_2023 pic.twitter.com/I6RjsdUMf2
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) January 17, 2023
सभी छात्र इस बात का ध्यान रखें कि परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड (Bihar Board Class 12 Admit Card 2023) की एक हार्ड कॉपी परीक्षा केंद्र पर लेकर जरूर जाएं अन्यथा उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. स्कूल के प्रिंसिपल भी कक्षा 12वीं के छात्रों का हॉल टिकट ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा
बीएसईबी इंटर परीक्षा 2023 (BSEB Inter Exam 2023) का आयोजन 1 फरवरी से 13 फरवरी तक किया जाएगा. यह परीक्षा राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. साल 2022 में बिहार इंटर परीक्षा पास करने का पास प्रतिशत 80.15 प्रतिशत और साल 2021 में 78.04 प्रतिशत रहा है.
BSEB Bihar Board Class 12 Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड करें
1.बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट inter23.biharboardonline.com पर जाएं.
2.होम पेज पर उपलब्ध बीएसईबी बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें.
3.अब पेज पर दिए गए बॉक्स में यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
4.एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5.अब एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
6.बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाले और परीक्षा वाले दिन साथ लेकर जाएं.
UGC NET December 2022: यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, जल्दी भरे फॉर्म
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं