प्रतीकात्मक फोटो.
बिहार शरीफ:
बिहार के रहुई थाना अंतर्गत खाजे एतवारसराय गांव के एक मकान में हुए बम विस्फोट में चार बच्चे जख्मी हो गए. यह विस्फोट एक ऐसे मकान में हुआ जो कि कई साल से बंद पड़ा था.
रहुई थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि विगत कई वर्षों से बंद पड़े खंडहरनुमा मकान में अचानक हुए विस्फोट की चपेट में आकर चार बच्चे जख्मी हो गए जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है जबकि बाकी का जिला सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
खाजे एतवारसराय गांव निवासी सीताराम जमादार ने शिवकुमार साव नामक एक व्यक्ति से 15 दिन पहले वह पुराना मकान खरीदा था. बुधवार को मकान की सफाई के क्रम में वहां रखे एक थैले को बच्चों ने खोला तो उसमें रखा एक बम फट गया. पुलिस ने शेष तीन बमों को निष्क्रिय कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
VIDEO : सोपोर में हुए बम विस्फोट में 4 पुलिस कर्मी शहीद
स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त मकान में कोई भी नहीं रहता है और मकान मालिक अपने पूरे परिवार समेत छत्तीसगढ़ में रहते हैं.
(इनपुट भाषा से)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रहुई थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि विगत कई वर्षों से बंद पड़े खंडहरनुमा मकान में अचानक हुए विस्फोट की चपेट में आकर चार बच्चे जख्मी हो गए जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है जबकि बाकी का जिला सदर अस्पताल में इलाज जारी है.
खाजे एतवारसराय गांव निवासी सीताराम जमादार ने शिवकुमार साव नामक एक व्यक्ति से 15 दिन पहले वह पुराना मकान खरीदा था. बुधवार को मकान की सफाई के क्रम में वहां रखे एक थैले को बच्चों ने खोला तो उसमें रखा एक बम फट गया. पुलिस ने शेष तीन बमों को निष्क्रिय कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
VIDEO : सोपोर में हुए बम विस्फोट में 4 पुलिस कर्मी शहीद
स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त मकान में कोई भी नहीं रहता है और मकान मालिक अपने पूरे परिवार समेत छत्तीसगढ़ में रहते हैं.
(इनपुट भाषा से)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं