
अयोध्या के बाद अब बिहार में बीजेपी राम नाम का बोलबाला करने वाली है. चुनाव से ठीक पहले सीतामढ़ी में भव्य जानकी मंदिर बनाने की घोषणा हुई है और साथ ही सरकार की ओर से हजारों करोड़ रुपये सड़कों और रेलवे के लिए दिए गए हैं. वहीं अयोध्या से सीतामढ़ी के लिए सीधी फोरलेन सड़क और वंदे भारत ट्रेन जैसी सुविधाओं का भी ऐलान हो गया है.
मां जानकी के इस मंदिर को । चुनावों से 6 महीने पहले और भी कई एलान किये गये हैं।
सीतामढ़ी में मां जानकी के मंदिर को नया रंगरूप मिलने वाला है. भारत सरकार ने इस मंदिर के भव्य पुनर्निर्माण की घोषणा की है. साथ ही छह हज़ार करोड़ रुपये की लागत से सीतामढ़ी को सीधे अयोध्या से जोड़ा जाएगा. फोर लेन सड़क के साथ ही हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का भी निर्माण किया जाएगा.

बिहार में चुनाव से पहले मां जानकी मंदिर के जीर्णोद्धार की घोषणा ने विपक्षी पार्टियों की नींद उड़ा दी है. कहा जा रहा है कि ये बीजेपी का हिंदू दाव है, ये एक चुनावी मास्टरस्ट्रोक है, जिसने विपक्षी पार्टियों को परेशान कर रखा है.
इस परियोजना से बिहार को बेशक पर्यटन और रोजगार का फायदा मिलेगा, लेकिन इन सबसे पहले, असली फ़ायदा बीजेपी को मिलता दिख रहा है, जो चुनावों में इसे मुद्दा बनाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं