Bihar Election 2025 LIVE: बिहार में दूसरे चरण का मतदान थम चुका है, इस बार रिकॉर्डतोड़ वोटिंग हुई है. दूसरे फेज में 122 सीटों पर 68 प्रतिशत मतदान हुआ. शुरुआती 2 घंटों में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह 9 बजे तक 122 सीटों पर कुल 14.55 प्रतिशत वोटिंग हुई. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज 3.70 करोड़ मतदाता 122 सीटों पर 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. दूसरे चरण के मतदान के लिए पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. राज्य में दूसरे चरण के तहत 122 विधानसभा सीटों पर मतदान के लिए कुल 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 40,073 ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित हैं. राज्य पुलिस सूत्रों के अनुसार, लगभग 8,491 मतदान केंद्रों (पीएसएल) को संवेदनशील के तौर पर चिह्नित किया गया है.
Here are the LIVE Updates of Bihar Assembly Election 2025 Phase 2 Voting...
दूसरे चरण में 68 फीसद मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव दूसरे चरण के मतदान के साथ ही समाप्त हो गया. दूसरे दिन लोगों ने जमकर वोटिंग की. इसी का नतीजा है कि 68 फीसदी मतदान हुआ. अब लोगों को 14 तारीख का इंतजार है, जिस दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे.
बिहार में दूसरे चरण का मतदान थमा
बिहार में दूसरे चरण का मतदान थम चुका है. दूसरे और अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील किया जा रहा है. चुनाव आयोग की टीम और सुरक्षाकर्मी बूथों पर मौजूद हैं ताकि सभी मशीनों को सुरक्षित तरीके से स्ट्रॉन्ग रूम तक पहुंचाया जा सके. मतदान प्रक्रिया के समापन के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है.
बिहार में 5 बजे तक कहां कितना मतदान

बिहार में 5 बजे तक 67 फीसद मतदान
बिहार के दूसरे चरण में 5 बजे तक 67 फीसदी के आसपास मतदान हो चुका है. इस आंकड़े से पता चल रहा है कि बिहार के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपने मतदान का इस्तेमाल किया है.
मोतिहारी में फर्जी वोटिंग का मामला
मोतिहारी पुलिस ने फर्जी वोट डालने के आरोप में बड़ी कार्रवाई की है. ढाका विधानसभा के पचपकड़ी थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 352 और 356 पर दूसरे के नाम पर बुर्का पहनकर वोट डालने आई तीन महिलाओं सहित पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है.

बिहार में 3 बजे तक कहां कितना फीसद मतदान, जानिए

दोपहर 3 बजे तक बिहार में कितना मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज वोटिंग हो रही है. जानकारी के मुताबिक अंतिम चरण में दोपहर 3 बजे तक 60.40% मतदान हुआ है.
दूसरे चरण के मतदान के बीच जदयू कार्यालय पहुंचे सीएम नीतीश कुमार
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए जारी मतदान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू कार्यालय पहुंचे. नीतीश कुमार के साथ बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे. सीएम ने इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की और कार्यकर्ताओं का चुनाव में कठिर परिश्रम के लिए आभार जताया.
किशनगंज 51.86 प्रतिशत के साथ अव्वल
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार दोपहर एक बजे तक 47.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. जिलावार आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज में सर्वाधिक 51.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि गयाजी में 50.95 प्रतिशत और जमुई में 50.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। कुल मिला कर गयाजी और जमुई क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. वहीं सबसे कम मतदान मधुबनी में 43.39 प्रतिशत, नवादा में 43.45 प्रतिशत और भागलपुर में 45.09 प्रतिशत में हुआ. अन्य जिलों में से पश्चिम चंपारण में 48.91 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण में 48.01 प्रतिशत, शिवहर में 48.23 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 45.28 प्रतिशत, सुपौल में 48.22 प्रतिशत, कैमूर में 49.89 प्रतिशत, रोहतास में 45.19 प्रतिशत, अरवल में 47.11 प्रतिशत, जहानाबाद में 46.07 प्रतिशत, औरंगाबाद में 49.45 प्रतिशत, पूर्णिया में 49.63 प्रतिशत, कटिहार में 48.50 प्रतिशत, बांका में 50.07 प्रतिशत, कैमूर में 49.89 प्रतिशत, रोहतास में 45.19 प्रतिशत, अरवल में 47.11 प्रतिशत, जहानाबाद में 46.07 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Bihar Election LIVE: बिहार के किस जिले में हो रही बंपर वोटिंग?
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे फेज में बंपर वोटिंग हो रही है. किशनगंज जिले की सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 51 प्रतिशत से जयादा वोटिंग हो चुकी है. इसके अलावा जमुई, गया और बांका जिले की सीटों पर भी 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. मुस्लिम बहुल सीटों पर वोटिंग की रफ्तार काफी तेज है. वहीं शहरी वोटर्स में आज भी ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि, औसत वोटिंग की बात करें, तो दोपहर 1 बजे तक 47.62 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. अगर वोटिंग की ये रफ्तार शाम 5 बजे तक भी ऐसे ही बनी रही, तो इस बार बिहार में रिकॉर्ड कायम हो सकता है.
बिहार के दूसरे फेज में जमकर हो रही वोटिंग
बिहार के दूसरे फेज में जमकर वोटिंग हो रही है. दोपहर 1 बजे तक की 122 सीटों पर 47.62 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. किशनगंज जिले की सीटों पर 51 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. वहीं, सबसे कम मधुबनी में वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी नजर आ रही है. यहां अभी तक सिर्फ 43 प्रतिश वोटिंग हुई है.
Bihar Election LIVE: इस बूथ पर नहीं पहुंचा एक भी मतदाता
रोहतास जिले में चेनारी विधानसभा के कोनकी गांव में बूथ संख्या- 204 पर अभी तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचा है. लोग गांव में पंचायत भवन नहीं बनाए जाने से नाराज हैं. अधिकारियों की टीम वोटर को मनाने की कोशिश कर रही है. इस बूथ के लिए शिवसागर के मध्य विद्यालय कोनकी में मतदान केंद्र बनाया गया है.
सीतामढ़ी जिले में 11 बजे तक 29.81 प्रतिशत मतदान
सीतामढ़ी जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में दिन के 11 बजे तक 29.81 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बिहार में वोटर्स में गजब का उत्साह
बिहार में वोटर्स में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 11 बजे तक 31.38% वोटिंग हो चुकी है. अगर ऐसी ही रफ्तार रही, तो रिकॉर्ड मतदान हो सकता है.
अररिया में कांग्रेस और भाजपा समर्थक आए आमने-सामने
अररिया के फारबिसगंज कॉलेज स्थित बूथ संख्या-198 पर भाजपा प्रत्याशी एवं कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों में जमकर हुआ हंगामा. पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग. कांग्रेस समर्थकों का आरोप था कि भाजपा विधायक सह प्रत्याशी ने कांग्रेस के वोटर को पटक पटक कर मारने का आह्वान किया एवं आदेश दिया, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता आपसे बाहर हो गए. केंद्र से बाहर हो हंगामा शुरू कर दिया. मामले को नियंत्रित करने में पुलिस के पसीने छूट गए. कांग्रेस प्रत्याशी के गाड़ी को फारबिशगज पुलिस ले गई. करीब आधा घंटा हुए हंगामा के बाद मामले पर नियंत्रण पाया जा सका.
122 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत वोटिंग
बिहार विधानसभा की 122 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. शुरुआती 2 घंटों में मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 9 बजे तक 122 सीटों पर कुल 14.55 प्रतिशत वोटिंग हुई है. गया जिले में सबसे ज्यादा 15.97 प्रतिशत वोट पड़े हैं.
इंडिया-नेपाल बॉर्डर से सटे पोलिंग बूथों पर कैसी हो रही वोटिंग
इंडिया-नेपाल बॉर्डर से सटे वाल्मीकि नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. युवा, महिलाएं और बुजुर्ग, सभी में वोटिंग को लेकर गज़ब का जोश नजर आ रहा है. पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में खासा उत्साह और खुशी की लहर देखने को मिल रही है.
मतदाताओं पर किया जा रहा लाठीचार्ज... पप्पू यादव का बड़ा आरोप
बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'पोलिंग बूथ संख्या 49 और 45 पर लोगों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. मतदाताओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. मैंने डीएम से बात की है. अभी जो हालात हैं, वो गलत हैं. लोकतंत्र की स्वस्थ परंपराओं को बनाए रखें. मुझे बस इतना पता है कि सीमांचल और कोसी जिसके साथ खड़े होंगे, वही सरकार बनाएगा."
#WATCH | Bihar: Independent MP from Purnea says, "... at polling booth numbers 49, 45, people aren't being allowed inside. Voters are being lathi-charged. I spoke with DM. The way things are going right now is wrong. Maintain the healthy traditions of democracy. I only know that… https://t.co/Nq5lTfiBZt pic.twitter.com/qqUDgGBy3U
— ANI (@ANI) November 11, 2025
शादी के बाद पहली बार यहां वोट डाल रही- शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेणु
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन की पत्नी रेणु हुसैन ने कहा, "मैं शादी के बाद पहली बार यहां वोट डाल रही हूं. मुझे बेहद खुशी है कि बिहार के लोग विकास के लिए वोट कर रहे हैं. 30 साल पहले के सुपौल, जब मैं शादी के बाद पहली बार यहां आई थी, और आज के सुपौल में बहुत अंतर है. मुझे खुशी है कि मैं आज यहां वोट डाल रही हूं. मुझे गर्व महसूस हो रहा है."
#WATCH | BJP national spokesperson Syed Shahnawaz Hussain's wife Renu Hussain says, "I am voting here for the first time after getting married. I am overjoyed that people of Bihar are voting for development...There is a vast difference between Supaul of 30 years ago, when I came… https://t.co/ecTjHH2n7O pic.twitter.com/de06TRkPES
— ANI (@ANI) November 11, 2025
जमुई विधानसभा क्षेत्र के गुगुलडीह बूथ पर वोटर्स की भीड़
जमुई विधानसभा क्षेत्र के बरहट प्रखंड अंतर्गत गुगुलडीह मतदान केंद्र संख्या 300 और 301 पर सबसे अधिक मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है. खासकर सुबह से ही महिला मतदाताओं की लाइन देखने को मिली. हालांकि, पुरुष मतदाताओं की भी संख्या काफी देखने को मिल रही है. बता दें कि जिला प्रशासन के द्वारा लगातार मतदान को लेकर जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया था. इसका असर देखने को मिल रहा है. वहीं, सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है और नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद देखने को मिला.
मोतिहारी के एक मतदान केंद्र में मतदान के लिए पहुंच लोग
#WATCH | मोतिहारी, पूर्वी चंपारण: #BiharElection2025 के दूसरे चरण का मतदान शुरू हुआ। वीडियो मोतिहारी के एक मतदान केंद्र के बाहर से है। pic.twitter.com/TQnZprNfL5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
बस एक मौका चाहती हूं: काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह
काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने कहा, "जनता से मैं बस इतना ही कहूंगी बहुत जगहों पर मैं नहीं पहुंच पाई उसके लिए मैं माफी मांगती हूं. आगे भी मुझे एक सेवा का मौका दें. बस एक मौका चाहती हूं. जनता का जिस हिसाब से प्यार मिला और जिस तरह से समर्थन मैंने देखा उस हिसाब से लोगों ने पहले ही अंदाजा लगा लिया है कि मैं जीत रही हूं. लोग भी आकर बोल रहे हैं। परिणाम 14 नवंबर को पता चलेगा."
औरंगाबाद विधानसभा के बूथ संख्या 54 पर मतदान का बहिष्कार
औरंगाबाद विधानसभा के बूथ संख्या 54 पर मतदान का बहिष्कार किया जा रहा है, यहां ग्रामीण मतदाता वोट नहीं डाल रहे हैं. लोगों ने बताया कि चार महीने पहले ही जिले के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दिया गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस बूथ पर 353 वोट हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क नहीं बनाई गई है, जिसके कारण मतदान का बहिष्कार किया गया है.
नवादा के बूथ संख्या 392 पर ईवीएम में गड़बड़ी
नवादा के बूथ संख्या 392 पर ईवीएम में गड़बड़ी की जानकारी आ रही है. बताया जा रहा है कि पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों की लंबी लाइन लगी हुई है, लेकिन EVM में गड़बड़ी के कारण आधे घंटे बाद भी वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है.
बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं : PM मोदी
बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। पहली बार वोट देने जा रहे राज्य के अपने नौजवान साथियों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे खुद तो मतदान करें ही, दूसरों को भी…
— Narendra Modi (@narendramodi) November 11, 2025
Bihar Election LIVE: 122 सीटों पर वोटिंग शुरू
बिहार चुनाव के दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. दिल्ली में हुए धमाके के बाद बिहार में संवेधनशील इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
अंतिम चरण के मतदान की तैयारियां
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज होगा. किशनगंज में मतदान केंद्रों पर तैयारियां जारी हैं.
#WATCH किशनगंज(बिहार): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान आज होगा। किशनगंज में मतदान केंद्रों पर तैयारियां जारी हैं। pic.twitter.com/bDsvx2naSb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
Bihar Election 2025: पूर्णिया के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल
बिहार के पूर्णिया के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल चल रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान होगा.
#WATCH बिहार: पूर्णिया के एक मतदान केंद्र पर मॉक पोल चल रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान होगा। pic.twitter.com/u47re5NoYn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 11, 2025
नीतीश मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे, इसमें कोई भ्रम नहीं: सम्राट चौधरी
बिहार के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सम्राट चौधरी ने बिहार विधानासभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले सोमवार को कहा कि इसको लेकर कोई भ्रम नहीं चाहिए कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और आगे भी रहेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जबकि जनता जानती है कि लालू प्रसाद का परिवार तथा राहुल गांधी भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं.
Bihar Election LIVE: चुनाव से पहले नेपाल ने भारत के साथ अपनी सीमा सील की
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले नेपाल ने भारत के साथ अपनी सीमा सील कर दी और शनिवार से वीरगंज-रक्सौल सीमा पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी देश में चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के तहत दक्षिणी नेपाल में भारत-नेपाल सीमा चौकियों को 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. महोत्तरी जिला पुलिस कार्यालय में पुलिस अधीक्षक हेरंब शर्मा ने बताया, 'भारत के बिहार राज्य में 11 नवंबर को चुनाव होने हैं. इसलिए, सुरक्षा कारणों से हमने सीमा पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है.'