Bihar: बिहार (Bihar)के नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना इलाके के स्थानीय बाजार में खाद की कमी से परेशान किसानों ने सड़क जाम करते हुए जमकर हंगामा किया. सैकड़ों की संख्या में किसान रोड को अवरुद्ध करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाने लगे जिसके कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलने पर किसानों को समझाने पहुंचे एक दारोगा को लोगों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा.
किसानों को समझाने की कोशिश कर रहे दारोगा की एक युवक ने दारोगा को डंडे से जमकर पिटाई कर दी. फलस्वरूप जख्मी दारोगा जलंधर मंडल को किसी तरह बचकर वहां से भागना पड़ा.हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने मामले को गंभीरता से लिया है. वीडियो के आधार पर दोषी लोगों को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं