बिहार के पूर्णिया में पूर्व जिला पार्षद विश्वजीत सिंह उर्फ रिंटू सिंह की अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. रिंटू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना सरसी थाना क्षेत्र की है. सिंह ने इस महीने की तीन तारीख को स्थानीय पुलिस को सूचना देकर कहा था कि उनकी जान को खतरा है.
मृतक के परिजनों ने नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री लेसी सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. हत्या के विरोध में शनिवार को उनके परिजनों और समर्थकों ने सरसी चौक पर सड़क जाम कर हंगामा किया और थाने में तोड़-फोड़ भी की. इसके बाद स्थानीय थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया हैं.
बिहार : मूर्ति विसर्जन को लेकर ग्रामीणों और पुलिस में झड़प, जमकर चले लठ और पत्थर
एसपी दयाशंकर ने सरसी पहुंचकर जाम खत्म करवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. एसपी ने माना कि थानाध्यक्ष द्वारा मामले में लापरवाही बरती गई है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है. हत्या के मामले में सूबे की मंत्री लेसी सिंह पर आरोप लगने के बाबत एसपी ने कहा कि मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं