विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2020

बिहार में कोरोनावायरस के पांच नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 141

बिहार में कोरोनावायरस के पांच नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है.

बिहार में कोरोनावायरस के पांच नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 141
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 141.
पटना:

बिहार में कोरोनावायरस के पांच नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बुधवार को बताया कि पांच नए मामले सामने आने के बाद बिहार में संक्रमितों की संख्या 141 पहुंच गई है. चार नए मामले भागलपुर से सामने आए हैं, वहीं एक अन्य बांका से.  इससे पहले ही पटना से आठ, नालंदा और पूर्वी चंपारण में एक-एक मामले सामने आए थे. संजय कुमार ने बताया कि पटना में सामने आए आठ मामलों में छह पुरुष तथा दो महिलाएं हैं.

उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस के जो नए मामले सामने आए हैं, उनके संपर्क के बारे में पता लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना वायरस संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी.

बिहार के कुल 38 जिलों में से 16 जिलों में कोविड-19 के मामले प्रकाश में आए हैं. बता दें कि बिहार में एक महीने पूर्व 22 मार्च को कोरोनावायरस संक्रमण का पहला मामला प्रकाश में आया था. बिहार में अब तक 12978 नमूनों की जांच की जा चुकी है और 42 मरीज ठीक भी हुए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com