विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2021

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 मरीजों की मौत, 12222 नए केस

Bihar Coronavirus Cases: पटना एम्स में कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 384 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी वायरस संक्रमित हो चुके

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 मरीजों की मौत, 12222 नए केस
प्रतीकात्मक फोटो.
पटना:

Bihar Coronavirus Update: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 51 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं 12222 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 354281 हो गई. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 56 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना एवं भागलपुर में तेरह-तेरह, दरभंगा, गया एवं जहानाबाद में चार-चार, मुजफ्फरपुर में पांच, नालंदा एवं सारण में दो-दो तथा अररिया, बक्सर, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, सुपौल एवं वैशाली में एक-एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 1897 हो गई.

बिहार में संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित प्रमुख जिलों में गया में 861, सारण में 636, बेगूसराय में 587, औरंगाबाद में 560, भागलपुर में 526, पश्चिम चंपारण में 516, मुजफ्फरपुर में 445, पूर्णिया में 318, वैशाली में 311, नवादा में 268, सिवान में 263, पूर्वी चंपारण में 260, कटिहार में 249, मुंगेर में 229, नालंदा में 225, गोपालगंज में 211, खगड़िया में 200, सुपौल में 194, रोहतास एवं मधुबनी में 178-178, सहरसा में 175, समस्तीपुर एवं जमुई में 168-168, बक्सर में 148, मधेपुरा में 146, शेखपुरा में 144, भोजपुर में 142, जहानाबाद में 136, दरभंगा में 106, लखीसराय में 104, अरवल में 98, कैमूर में 87, किशनगंज में 86, सीतामढ़ी में 85, बांका में 71, शिवहर में 65 तथा अररिया में 57 मामले पिछले 24 घंटों के दौरान सामने आए हैं.

इस बीच बिहार न्यायिक सेवा संघ के सचिव और किशनगंज जिले के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश अजित कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के प्रधानसचिव को पत्र लिखकर सभी सिविल कोर्ट के न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों का टीकाकरण कराए जाने की मांग की है .

पटना एम्स के अधीक्षक डाक्टर चंद्रमणि सिंह ने बताया कि कोरोना की इस दूसरी लहर में उनके अस्पताल में अब तक 384 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं और वर्तमान में 220 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित हैं.

पटना मेडिकल कालेज अस्पताल (पीएमसीएच) के 125 चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारी संक्रमित हो चुके हैं .
पीएमसीएच के अधीक्षक इंदू शेखर ठाकुर ने बताया कि उनके अस्पताल के संक्रमित चिकित्सक, नर्स और अन्य कर्मचारियों के लिए अलग से बेड की व्यवस्था की गई है .

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलाधिकारी भी बदले 
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 56 मरीजों की मौत, 12222 नए केस
4 बच्चों की मां को कम उम्र के लड़के से हुआ प्यार, शादी के बाद मांगने लगा दहेज तो फिर किया ऐसा
Next Article
4 बच्चों की मां को कम उम्र के लड़के से हुआ प्यार, शादी के बाद मांगने लगा दहेज तो फिर किया ऐसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com