विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

बिहार के किशनगंज में तबलीगी जमात से जुड़े 11 विदेशी गिरफ्तार 

बिहार के किशनगंज में पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 11 विदेशी नागरिकों को वीजा नियमों का उल्लंघन करने के मामले में मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने मंगलवार को बताया कि ये सभी पर्यटन वीजा पर यहां आए थे.

बिहार के किशनगंज में तबलीगी जमात से जुड़े 11 विदेशी गिरफ्तार 
बिहार के किशनगंज में तबलीगी जमात से जुड़े 11 विदेशी गिरफ्तार. (प्रतीकात्मक)
किशनगंज:

बिहार के किशनगंज में पुलिस ने तबलीगी जमात से जुड़े 11 विदेशी नागरिकों को वीजा नियमों का उल्लंघन करने के मामले में मंगलवार शाम गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने मंगलवार को बताया कि ये सभी पर्यटन वीजा पर यहां आए थे. वीजा नियमों का उल्लंघन किये जाने और किशनगंज आने की स्थानीय पुलिस को जानकारी नहीं देने के मामले में इन विदेशी नागरिकों के विरुद्ध सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. उन्होंने कहा कि 31 मार्च को इनकी चिकित्सकीय जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट चार दिनों के बाद आयी और जांच में इन सभी में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया था.

आशीष ने कहा कि इन विदेशियों को एहतियात के तौर पर एक स्थानीय मस्जिद में पृथक करके रखा गया था. इनमें 10 इंडोनेशिया और एक मलेशिया का नागरिक है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन लोगों ने कथित तौर पर धार्मिक उपदेश भी दिया जो कि उनके वीजा की शर्तों का उल्लंघन है. नतीजतन, उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com