विज्ञापन
This Article is From Jun 14, 2020

COVID-19 संकट के बीच बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए रहें तैयार : बिहार के CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा

नीतीश ने अधिकारियों से कहा कि वे बाढ़ के कारण विस्थापित होने वाले लोगों के लिए ऐसी व्यवस्था करें कि उन्हें ऐसे शिविरों में भेजा जा सके जहां भौतिक दूरी के नियमों के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़े.

COVID-19 संकट के बीच बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए रहें तैयार : बिहार के CM नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा
कोरोना संकट के बीच बाढ़ से निपटने के लिए तैयार रहने को सीएम नीतीश कुमार ने कहा
पटना :

बिहार में कुछ ही दिनों में मानसून पहुंचने की खबर के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों से कहा कि वे बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए भी तैयार रहें और इस बीच कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे उपायों पर भी ध्यान दें. बिहार में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,290 हो गया है. इनमें से 39 लोगों की अब तक वायरस की वजह से मौत हो चुकी है. 

नीतीश ने अधिकारियों से कहा कि वे बाढ़ के कारण विस्थापित होने वाले लोगों के लिए ऐसी व्यवस्था करें कि उन्हें ऐसे शिविरों में भेजा जा सके जहां भौतिक दूरी के नियमों के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कामना करता हूं कि इस वर्ष उत्तर बिहार में बाढ़ न आए लेकिन हमें तैयार रहना चाहिए.''

बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पिछले साल अक्टूबर में राजधानी पटना में हुए जलभराव का भी ध्यान दिलाया. साथ ही अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि इस बार लोगों को दिक्कत न हो. पिछले साल अक्टूबर में लगातार तीन दिन हुई भारी बारिश के बाद राजधानी में कई जगहों पर पानी भर गया था. 

वीडियो: 84 दिन बाद बंगले से निकले नीतीश कुमार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com