विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2019

बिहार के सीएम ने रेप के लिए अश्लील साइटों को ठहराया जिम्मेदार, केंद्र से की यह अपील

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को केंद्र से अपील की कि ऐसे सभी इंटरनेट प्लेटफॉर्म को बंद किया जाए जहां बलात्कार के वीडियो क्लिप डाले गए हैं.

बिहार के सीएम ने रेप के लिए अश्लील साइटों को ठहराया जिम्मेदार, केंद्र से की यह अपील
नीतीश कुमार
  • बिहार के सीएम ने रेप के लिए अश्लील साइटों को ठहराया जिम्मेदार
  • कहा- ऐसे इंटरनेट प्लेटफॉर्म बंद हों जहां रेप के वीडियो क्लिप डाले गए हों
  • केंद्र को पत्र लिखकर ऐसी सभी साइटों पर बैन लगाने की मांग करेंगे नीतीश
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गोपालगंज:

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते यौन अपराधों के लिए अश्लील साइटों को जिम्मेदार ठहराते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को केंद्र से अपील की कि ऐसे सभी इंटरनेट प्लेटफॉर्म को बंद किया जाए जहां बलात्कार के वीडियो क्लिप डाले गए हैं और जिन्हें खुद षड्यंत्रकारियों ने बनाया है. हैदराबाद के कुख्यात बलात्कार और हत्या मामले का जिक्र करते हुए कुमार ने कहा कि वह केंद्र को पत्र लिखकर देश भर में ऐसे सभी साइटों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करेंगे. हैदराबाद की घटना के बाद बक्सर और समस्तीपुर जिलों में ऐसी ही घटनाएं सामने आई हैं. 

राबड़ी देवी का नीतीश सरकार पर निशाना- बहन बेटियों के साथ सरकारी संरक्षण में हो रही क्रूरता, ये ही शर्मिंदा करने के लिए काफी

कुमार ने कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण चलन देखने को मिल रहा है...हैदराबाद, बिहार, उत्तर प्रदेश सभी स्थानों पर ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं. मैंने हमेशा सोशल मीडिया और तकनीक के खराब प्रभाव पर आपत्ति जताई है, जबकि इसके लाभ से भी इंकार नहीं किया जा सकता है.'' 

मुख्यमंत्री ‘जल जीवन हरियाली यात्रा' के पहले चरण के अंतिम दिन उत्तर बिहार के इस जिले में आए थे. इस यात्रा में पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के संदेश के साथ वह पूरे राज्य की यात्रा करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि जब से शराब की बिक्री और उपभोग को प्रतिबंधित किया गया है, कई लोग मुझसे खफा हैं जिनमें कुछ विद्वान भी शामिल हैं. 

बिहार : नीतीश कुमार ने 'जल जीवन हरियाली' अभियान शुरू किया

कुमार ने कहा, ‘‘मुझे इन अश्लील साइट के बारे में बताया गया... लोग लड़कियों एवं महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध करते हैं, फिल्म बनाते हैं और इन घिनौने कृत्यों को अपलोड करते हैं. जो लोग इन्हें देखते हैं वे स्वाभाविक रूप से विकृतियों का शिकार हो जाते हैं. मैं युवकों से अपील करता हूं कि इन सबसे दूर रहें.''

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com