विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2022

'आप चिराग पासवान पर FIR करने से क्‍यों डरते हैं' : लोजपा नेता ने CM नीतीश कुमार से पूछा सवाल

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख ने कहा, 'चिराग के कहने पर हजारों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे थे. मैं अगर नहीं होता तो शायद लोगों का आक्रोश इस तरीके से व्‍यक्‍त नहीं होता. ऐसे में अगर FIR किसी पर होती  तो सबसे पहले चिराग पर होनी थी..'

'आप चिराग पासवान पर FIR करने से क्‍यों डरते हैं' : लोजपा नेता ने CM नीतीश कुमार से पूछा सवाल
प्रेस कॉन्‍फ्रेंस को संबोधित करते हुए चिराग पासवान
पटना:

Bihar: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के प्रमुख चिराग़ पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ हमलावर रुख अख्तियार किया है.  राजधानी पटना में बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में चिराग ने कहा कि उनसे डरकर नीतीश ने एफआईआर दर्ज कराई है. चिराग की अगुवाई में कल पटना में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्‍न मुद्दों को लेकर 'बिहार बचाओ रैली' निकाली थी. कल के प्रदर्शन के बाद चिराग को हिरासत में लिया गया था. उन्‍होंने कहा '  मेरी मां को पुलिस स्‍टेशन नहीं आने जा रहा था. वहां पर रोका गया. जानकारी नहीं दी गई कि उनके बेटे को कहां ले जाया जा रहा था.' 

'जब पठानकोट को आतंकी दहला रहे थे, तब कांग्रेस के नेता क्या कर रहे थे?' पंजाब में PM मोदी ने पूछा

चिराग ने कहा, ' उसके बाद जब हम पुलिस स्‍टेशन गए वहां तमाम नियम, कायदेकानून का हमने पालन किया जो अस्‍वीकार था वह था. 151 धारा को हमने रिजेक्‍ट किया हमें हिरासत में लिया गया. हम बाहर आए लेकिन उसके बाद जिस तरह से चरणबद्ध तरीके से FIR दर्ज की गई. मुख्‍यमंत्री नीतीश गजब परपंराओ की शुरुआत कर ररहे हैं. नामजद एफआईआर. मुझे बस इतना बता दीजिए कि कल का मार्च किसके नेतृत्‍व में चल रहा था.चिराग पासवान के.... गलत बोल रहा हूं क्‍या? चिराग इसे लीड कर रहा था. '

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख ने कहा, 'चिराग के कहने पर हजारों कार्यकर्ता सड़क पर उतरे थे. मैं अगर नहीं होता तो शायद लोगों का आक्रोश इस तरीके से व्‍यक्‍त नहीं होता. ऐसे में अगर FIR किसी पर होती  तो सबसे पहले चिराग पर होनी थी.. चिराग पासवान से सीएम क्‍यों डरते हैं. डरते हैं क्‍या? आप चिराग पासवान के खिलाफ एफआईआर करने से डरते हैं. आदेश  दिए गए कि मेरे कार्यकताओं को गाड़ी के नीचे कुचल दो लेकिन अगर चिराग दिखा तो उठी लाठी नीचे कर लेना. चिराग को खरोंच नहीं आनी चाहिए और आ गई तो यह बच्‍चा नेता बन जाएगा. हमारे तमाम नेताओं पर विभिन्‍न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है.' 

चारा घोटाले से जुड़े एक और केस में लालू यादव दोषी, 139 करोड़ की हुई थी अवैध निकासी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलाधिकारी भी बदले 
'आप चिराग पासवान पर FIR करने से क्‍यों डरते हैं' : लोजपा नेता ने CM नीतीश कुमार से पूछा सवाल
4 बच्चों की मां को कम उम्र के लड़के से हुआ प्यार, शादी के बाद मांगने लगा दहेज तो फिर किया ऐसा
Next Article
4 बच्चों की मां को कम उम्र के लड़के से हुआ प्यार, शादी के बाद मांगने लगा दहेज तो फिर किया ऐसा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com