- लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी ने महागठबंधन पर कड़ी आलोचना करते हुए एनडीए की जीत का दावा किया
- शांभवी चौधरी ने कहा कि नेता जनता चुनती है और उन्होंने समस्तीपुर से सांसद बनने का अनुभव साझा किया
- महागठबंधन की सरकार बनने पर उन्होंने जंगलराज और असुरक्षा की संभावनाओं का जिक्र करते हुए जनता की नाराजगी जताई
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना में NDTV PowerPlay का मंच सजा है. इसमें शामिल हुईं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने साथ ही अपनी पार्टी के नेता केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की जमकर तारीफ की और युवाओं को मौके देने में सबसे आगे बताया. उन्होंने दावा किया कि इस बार फिर से बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी.
समस्तीपुर की सांसद ने विरासत में राजनीति मिलने के सवाल पर कहा कि ये जनता के हाथ में होता है कि वो किसे अपना नेता चुने. समस्तीपुर की जनता ने मुझे वोट देकर सांसद चुना है, और पांच साल बाद एक बार फिर से परीक्षा देनी होगी. हो सकता है कि अवसर मिल जाए लेकिन नेता तो जनता ही बनाती है.
#NDTVPowerPlay। "जंगलराज का डर जनता के बीच में है"
— NDTV India (@ndtvindia) November 1, 2025
NDTV पावरप्ले के मंच पर बोलीं LJP सांसद शाम्भवी चौधरी#BiharElectionsWithNDTV | #ShambhaviChoudhary | @MinakshiKandwal | @Sham4Samastipur pic.twitter.com/cDlTdfDLHj
#NDTVPowerPlay। "अगर हम राजनीति नहीं करते, तो नहीं पता हम क्या करते"
— NDTV India (@ndtvindia) November 1, 2025
NDTV पावरप्ले के मंच पर बोलीं LJP सांसद शाम्भवी चौधरी#BiharElectionsWithNDTV | #ShambhaviChoudhary | @MinakshiKandwal | @Sham4Samastipur pic.twitter.com/aIXbVtt2P5
प्रशांत किशोर के उनके पिता अशोक चौधरी पर 200 करोड़ के घोटाले के सवाल पर शांभवी ने कहा कि पीके कोई ऐसे नेता नहीं हैं कि जिनकी बातों को गंभीरता से लिया जाए. उन्होंने साथ ही दावा किया कि प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज को इस चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलेगी. वो खाता भी नहीं खोल सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं