विज्ञापन

बरौली विधानसभा सीट: जेडीयू की जीत, मंजीत कुमार सिंह ने आरजेडी को 12,374 वोटों से हराया

बरौली विधानसभा सीट गोपालगंज की राजनीति का केंद्र रही है. 2020 में बीजेपी के रामप्रवेश राय ने यहां आरजेडी उम्मीदवार को 14,000 से ज्यादा वोटों से हराया था.

बरौली विधानसभा सीट: जेडीयू की जीत, मंजीत कुमार सिंह ने आरजेडी को 12,374 वोटों से हराया
गोपालगंज:

बरौली विधानसभा सीट का नतीजा जारी हो चुका है और इस बार मुकाबला जेडीयू के नाम रहा. जेडीयू प्रत्याशी मंजीत कुमार सिंह ने 88,657 वोट हासिल कर आरजेडी के दिलीप कुमार सिंह को 12,374 मतों से हराते हुए जीत दर्ज की है. यह नतीजा न सिर्फ जेडीयू के लिए अहम है, बल्कि गोपालगंज की सियासत में पार्टी की पकड़ को और मजबूत करने वाला भी माना जा रहा है.

गोपालगंज जिले की यह सीट राजनीतिक रूप से बेहद रणनीतिक मानी जाती है. गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली बरौली सीट पर हर चुनाव में मुकाबला तीखा रहता है और इसका असर लोकसभा समीकरणों पर भी साफ दिखता है. 1952 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अब्दुल गफ्फार ने यहां जीत दर्ज की थी. तब से अब तक इस सीट ने कई राजनीतिक उतार-चढ़ाव देखे हैं. कभी बहुकोणीय मुकाबला, तो कभी सीधे दो दलों की टक्कर—बरौली की लड़ाई हर बार रोचक रहती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com