विज्ञापन

NDA उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार के दौरान हमले का लगाया आरोप, पुलिस बोली- मेडिकल में चोट का निशान नहीं

ज्योति मांझी पर चुनाव प्रचार के दौरान हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही बड़ी संख्‍या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.

NDA उम्मीदवार ने चुनाव प्रचार के दौरान हमले का लगाया आरोप, पुलिस बोली- मेडिकल में चोट का निशान नहीं
  • बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी ने चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्थर मारने का आरोप लगाया है.
  • भाजपा नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. साथ ही पार्टी ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.
  • हालांकि मांझी के दावे के उलट पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच में ज्योति मांझी के शरीर पर कोई चोट नहीं मिली है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गयाजी:

बाराचट्टी विधानसभा से हम उम्मीदवार और विधायक ज्योति मांझी ने चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा हमले करने का आरोप लगाया है. हालांकि पुलिस के मुताबिक, मेडिकल में किसी तरह की चोट सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि ज्‍योति मांझी अपने समर्थकों के साथ क्षेत्र का दौरा कर रही थीं. ज्‍योति मांझी के समर्थकों ने बताया कि उन्‍हें किसी ने पत्‍थर मार दिया. उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

ज्योति मांझी पर चुनाव प्रचार के दौरान हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही बड़ी संख्‍या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इस घटना की भाजपा नेताओं ने कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, ज्‍योति मांझी के समर्थकों में आक्रोश देखा जा रहा है. प्रशासन ने कहा है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

शरीर पर चोट का निशान नहीं मिला: एसएसपी

उधर, गया एसएसपी आनंद कुमार के मुताबिक, ज्‍योति मांझी ने बताया कि वे प्रचार कर रही थीं. इस दौरान किसी ने उन्‍हें पत्‍थर फेंककर मारा. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में अभी तक छह लोगों के बयान लिए गए हैं. छह में से किसी भी व्‍यक्ति ने किसी को न पत्‍थर मारते देखा. साथ ही उनमें से किसी ने भी न पत्‍थर किसी तरफ से आता देखा. सभी ने एक ही बात बताई कि मैडम ने बताया कि हमें चोट लगी है.

एसएसपी ने बताया कि मांझी को अस्‍पताल में एडमिट कराया गया है. उनका डॉक्‍टरों की टीम के द्वारा मेडिकल कराया गया. इस दौरान कोई भी विजिबल इंजरी का मार्क नहीं मिला है. साथ ही एक्‍सरे कराया गया है. एक्‍सरे में भी किसी भी प्रकार की चोट की पुष्टि नहीं हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com