विज्ञापन
This Article is From May 16, 2025

बिहार में सरकार डर गई है... आंबेडकर हॉस्टल मामले में राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज होने पर बोली कांग्रेस

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दरभंगा के एक छात्रावास में शिक्षा न्याय संवाद के दौरान छात्रों को संबोधित किया था. इस कार्यक्रम के लिए राहुल गांधी को अनुमति नहीं मिली थी. अनुमति के बिना ये कार्यक्रम करने के कारण उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

बिहार में सरकार डर गई है... आंबेडकर हॉस्टल मामले में राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज होने पर बोली कांग्रेस
दरभंगा में बिना अनुमति के संवाद करने पर राहुल व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ 2 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.
कटिहार:

बिहार के दरभंगा जिले के आंबेडकर हॉस्टल में बिना अनुमति के 'शिक्षा, न्याय संवाद' कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में पुलिस ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और 100 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले पर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का बयान आया है. उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर प्रशासन ने 'शिक्षा, न्याय, संवाद' कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में अब सरकार डर गई है, इसलिए राहुल गांधी को युवाओं से संवाद करने पर भी रोका जा रहा है.

उन्होंने राज्य के जदयू और भाजपा सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि आजादी के महानायकों ने जैसे देश की आजादी के लिए लड़कर आजादी ली थी. उसी तरह कांग्रेसी राहुल गांधी के नेतृत्व में पूरे बिहार के युवाओं के लिए शिक्षा और न्याय के लेकर संघर्ष के लिए तैयार है. बिहार सरकार इसे बाधा पहुंचने की कोशिश करेगी, तो कांग्रेस और राहुल गांधी इससे डरने वाले नहीं है.

क्या है पूरा मामला

राहुल गांधी ने कांग्रेस के राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से बातचीत की थी. इससे पहले जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था और इसके स्थान पर वैकल्पिक स्थल का प्रस्ताव दिया था. कांग्रेस ने इस सुझाव को अस्वीकार कर दिया था, जिसके परिणामस्वरूप गतिरोध उत्पन्न हो गया.

प्रशासन और सुरक्षाकर्मियों की आपत्ति के बावजूद राहुल गांधी दूसरे रास्ते से छात्रावास परिसर में दाखिल हुए और छात्रों को संबोधित किया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने बिना अनुमति के छात्रावास में कार्यक्रम करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है .

बिहार चुनाव पर है नजर

इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. पिछले पांच महीने में राहुल गांधी चार बार बिहार आ चुके हैं. इस साल की शुरुआत से ही राहुल गांधी की नजर बिहार पर है. इससे पहले, वह जनवरी, फरवरी और अप्रैल में भी बिहार का दौरा कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया. कांग्रेस को इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. इस कारण कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com