विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2022

बिहार में वायु सेना के अधिकारी की चाकू मारकर हत्या: पुलिस

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के मुताबिक जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में अधिकारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बिहार में वायु सेना के अधिकारी की चाकू मारकर हत्या: पुलिस
विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मोतिहारी:

बिहार (Bihar) में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के एक अधिकारी की हत्‍या का मामला सामने आया है. प्रदेश के पूर्वी चंपारण जिले (East Champaran District) के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में भारतीय वायु सेना के एक अधिकारी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या (Stabbed to Death) कर दी गई. वायुसेना अधिकारी का नाम आदित्‍य उर्फ ​​आलोक तिवारी बताया जा रहा है. आदित्‍य ग्रामपुर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला का रहने वाले थे. यह घटना घुसियार बिंद टोली की है. 

पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा, "जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र में अधिकारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अब मामले की जांच कर रही है."

'RSS की गोद में बैठे हैं नीतीश कुमार' : जातिगत जनगणना पर तेजस्वी के निशाने पर बिहार के CM

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद अधिकारी के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. आशीष ने कहा, "विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है. इस मामले में तीन से चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है."

बुजुर्ग ने 11 बार लगवाई कोविड वैक्सीन, बोला- जबसे लगवाया टीका कभी नहीं हुआ बीमार

परिवार के अनुसार, आदित्य तिवारी भारतीय वायु सेना की 40 विंग में जूनियर वारंट ऑफिसर (JWO) थे और अमृतसर में तैनात थे. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com