
- बिहार के बक्सर जिले के मठिया मोहल्ले में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया
- मृतक युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी मनाने के लिए गया था, जहां उसकी हत्या की गई और पुलिस को सूचना मिली
- पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम बिना परिवार की अनुमति या सूचना के कराया, जिससे घर वाले नाराज हैं
बिहार में आपराधिक घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. विपक्ष इन मामलों पर लगातार राज्य की सरकार से सवाल पूछते आ रहा है. इसी बीच बक्सर में युवक की गोली मार कर हत्या की है, जिसके बाद गुस्साए घर वालों ने सड़क को जाम कर दिया. साथ में पुलिस पर भी कई सवाल खड़े कर दिए.
दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गया था युवक
दरअसल मामला बक्सर के मठिया मोहल्ले का है. एक युवक अपने दोस्तों के साथ पार्टी बनाने के लिए आया था, जहां उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि पुलिस को मिली सूचना के बाद पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करा दिया. ऐसे में घर वाले इसी बात से नाराज होकर सड़को पर उतर आए और बक्सर के मठिया मोड़ को जाम कर दिया गया.

'पुलिस ने बिना पूछे कैसे करा दिया पोस्टमार्टम'
हत्या होने के बाद घर वाले काफी गुस्से में थे है. इस पूरे मामले में घर वालो से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि, 'मैं मृतक का भाई हूं और मेरे भाई की हत्या की गई है. इस घटना में जिन चार लोगों को पुलिस ने पकड़ा है उनका एनकाउंटर होना चाहिए. क्य हमे न्याय मिलेगा?'
'हत्या की सूचना हमे पुलिस से ही मिली'
हालांकि घर वालों ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि, 'हत्या की सूचना हमे पुलिस से ही मिली. ऐसे में बिना जानकारी के कैसे पोस्टमार्टम करा दिया गया है, हमे न्याय चाहिए'. हत्या की वारदात में पुलिस ने चार मृतक के दोस्तों को पकड़ा है और पूछताछ कर रही है .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं