प्रतीकात्मक तस्वीर
मोतिहारी:
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में सोमवार की रात अपराधियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस इस हत्या के पीछे भूमि विवाद का मामला बता रही है. पुलिस के अनुसार, अधकपरिया ग्राम पंचायत के सरपंच शेख अनवारुल हक (56) रात को अपने घर के समीप मुर्गिया टोला स्थित एक होटल में बैठे हुए थे, तभी अपराधियों ने वहां धावा बोल दिया. अपराधियों ने धारदार हथियार से हक का गला रेत दिया और बाद में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
रक्सौल के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, परंतु प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद का प्रतीत हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
पिछले वर्ष दिसंबर में सरपंच हक के भाई शेख मजबुल्लाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
रक्सौल के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है, परंतु प्रथम दृष्टया मामला भूमि विवाद का प्रतीत हो रहा है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
पिछले वर्ष दिसंबर में सरपंच हक के भाई शेख मजबुल्लाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं