 
                                            प्रतीकात्मक चित्र
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मोतिहारी / समस्तीपुर: 
                                        बिहार के पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर जिले में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से कुल 926 कार्टन भारत में निर्मित विदेशी शराब जब्त की.
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि पंजाब से ट्रक द्वारा शराब की इस खेप के मुजफ्फरपुर ले जाए जाने की गुप्त सूचना पर पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी चौराहे पर पुलिस ने वाहन तलाशी की. इसमें एक ट्रक से 600 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई.
उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा मुजफ्फरपुर में छापामारी की जा रही है.
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना अंतर्गत बसही भिण्डी गांव में रविवार रात गश्त के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से भारत में निर्मित विदेशी शराब के 326 कार्टन जब्त किए. ताजपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक के ऊपर में गिट्टी लदा हुआ था जबकि उसके नीचे शराब के ये कार्टून रखे गए थे. ट्रक झारखंड का है और बरामद शराब की बोतलों पर पंजाब लिखा हुआ है.
उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर ट्रक से शराब की यह खेप बरामद की ग, वहां बेगूसराय जिले में एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी जिस पर एक निजी स्कूल का नाम लिखा हुआ था. ट्रक सहित उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
                                                                        
                                    
                                पुलिस अधीक्षक जितेंद्र राणा ने बताया कि पंजाब से ट्रक द्वारा शराब की इस खेप के मुजफ्फरपुर ले जाए जाने की गुप्त सूचना पर पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी चौराहे पर पुलिस ने वाहन तलाशी की. इसमें एक ट्रक से 600 कार्टून विदेशी शराब बरामद की गई.
उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ के दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस द्वारा मुजफ्फरपुर में छापामारी की जा रही है.
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना अंतर्गत बसही भिण्डी गांव में रविवार रात गश्त के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से भारत में निर्मित विदेशी शराब के 326 कार्टन जब्त किए. ताजपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि ट्रक के ऊपर में गिट्टी लदा हुआ था जबकि उसके नीचे शराब के ये कार्टून रखे गए थे. ट्रक झारखंड का है और बरामद शराब की बोतलों पर पंजाब लिखा हुआ है.
उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर ट्रक से शराब की यह खेप बरामद की ग, वहां बेगूसराय जिले में एक पिकअप गाड़ी खड़ी थी जिस पर एक निजी स्कूल का नाम लिखा हुआ था. ट्रक सहित उस गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
