विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2017

बिहार : नीतीश कुमार ने किया 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

बिहार : नीतीश कुमार ने किया 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
पटना: बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने शनिवार को राज्य की पुलिस प्नशासन व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 14 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुनील कुमार, जो अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) के पद पर थे, उन्हें अब बिहार पुलिस अकादेमी के महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. एसके सिंघल को अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) जैसा महत्वपूर्ण पद दिया गया है. बिहार सैन्य पुलिस महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार भी उन्हें ही सौंपा गया है.

2003 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेश कुमार को पटना का और विकास वैभव को भागलपुर का पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बनाया गया है. अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) अलोक राज को विशेष शाखा का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वर्ष 1999 बैच के आईपीएस अधिकारी सतीश कुमार को पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पद पर प्रोन्नति देते हुए बिहार मानवाधिकार आयोग में पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात किया गया है.

पाल प्रसाद को भी प्रोन्न्ति देते हुए अगले आदेश तक पुलिस महानिरीक्षक (बिहार सैन्य पुलिस) बनाया गया है. इसी तरह बिहार पुलिस अकादमी के सहायक निदेशक रत्नमणि संजीव को अतिरिक्त समादेष्टा (कमांडेंट), बिहार सैन्य पुलिस-5 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी बाबू राम को समादेष्टा, बिहार सैन्य पुलिस-7 (कटिहार) की जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा मीनू कुमारी को खगड़िया का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com