विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

सीट बंटवारे से नाखुश मांझी के दामाद बोले, हमें लालू के साथ जाने में परहेज़ नहीं

सीट बंटवारे से नाखुश मांझी के दामाद बोले, हमें लालू के साथ जाने में परहेज़ नहीं
फोटो- देवेंद्र मांझी
पटना: बिहार चुनाव के लिए एनडीए में हुए सीट बंटवारे से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतनराम मांझी के नाखुश नजर आने के बीच मांझी के दामाद और 'हम' पार्टी के नेता देवेंद्र मांझी ने कहा है कि उनकी पार्टी को लालू प्रसाद यादव की पार्टी के साथ जाने में परहेज़ नहीं है, लेकिन इसके लिए लालू को नीतीश का साथ छोड़ना होगा। बिहार चुनाव से पहले देवेंद्र का यह बयान सियासी मायनों में काफी अहम है।

दरअसल, एनडीए में सीट बंटवारे पर शनिवार को फिर से पेच फंस गया। जीतनराम मांझी ने एनडीए से एलजेपी के बराबर सीटों की मांग कर हलचल बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि वे सीट बंटवारे के समीकरणों से नाराज़ हैं।

उधर, बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव का कहना है कि एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह का मतभेद नहीं है। अगर कोई बात है भी तो उसे जल्‍द सुलझा लिया जाएगा।

हालांकि सीट बंटवारे के मुद्दे पर बीजेपी की अपने सहयोगी दलों के साथ आज बैठक होगी। इससे पहले कल बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जीतनराम मांझी, जीतनराम मांझी का दामाद, देवेंद्र मांझी, लालू प्रसाद यादव, एनडीए, एनडीए में सीट बंटवारा, नीतीश कुमार, Jitan Ram Manjhi, Jitan Ram Manjhi Son In Law, Devendra Manjhi, Lalu Prasad Yadav, NDA, Nitish Kumar, Seat Sharing In NDA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com