विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2015

PM मोदी की भभुआ रैली पर महागठबंधन को ऐतराज़, चुनाव आयोग से की शिकायत

PM मोदी की भभुआ रैली पर महागठबंधन को ऐतराज़, चुनाव आयोग से की शिकायत
पीएम नरेंद्र मोदी का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: बिहार में कल पहले चरण के चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं। अब सभी पार्टियां दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में जुट गई हैं। इसी सिलसिले में कल बिहार के भभुआ में पीएम की रैली होनी है, जिस पर महागठबंधन ने आपत्ति जताई है।

महागठबंधन के नेताओं ने आज दिल्ली में चुनाव आयोग के दफ़्तर जाकर शिकायत की। महागठबंधन की दलील है कि पीएम की रैली से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। उनका कहना है कि जिस दिन राज्य के कई हिस्सों में वोट डाले जा रहे हैं, उस दिन पीएम की रैली पर रोक होनी चाहिए। अगर पीएम की रैली का प्रसारण हुआ तो मतदान वाले इलाक़ों में मतदाता प्रभावित हो सकते हैं। महागठबंधन ने चुनाव आयोग से इस मामले में दख़ल देने की मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार का महागठबंधन, पीएम भभुआ रैली, चुनाव आयोग, शिकायत, बिहार चुनाव 2015, Bihar, PM Narendra Modi, Bihar Grand Alliance, PM Bhabua Rally, Election Commission, Compliant
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com