राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (फाइल फोटो)
पटना:
गोमांस पर विवादित बयान के बाद भाजपा के निशाने पर आए राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा वालों के घर में गाय नहीं, कुत्ते बंधे रहते हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव ने मंगलवार को लगातार सात ट्वीट कर भाजपा पर जमकर हमला बोला। लालू ने लिखा, "कुत्ते पालने वाले हम गौ-पालकों को न सिखाएं। भाजपा वालों के घर में गाय नहीं, कुत्ते बंधे रहते हैं और घर के बाहर लिखा होता है 'कुत्तों से सावधान'।
गाय पालने को लेकर ही लालू ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "हमारी पवित्र गौ-माता के बारे में बात करने से पहले इन पाखंडियों से पूछो कि गौ-सेवा करने के लिए इनमें से कितनों के पास अपनी गौशाला है? मेरी गौशाला में हरदम 100-500 गायें रहती हैं। हमारे कुल देवता से लेकर अब तक हम लोगों का गाय माता को पालने का गौरवशाली इतिहास रहा है।"
पूर्व मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके। उन्होंने भाजपा को अफवाह फैलाने वाली पार्टी बताते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, "ये अफवाह पार्टी के लोग बहुत बुरी तरह हार रहे हैं, जब इन्हें कुछ मुद्दा नहीं मिला तो अपने पुराने आजमाए हुए सांप्रदायिक के रास्ते पर आ गए हैं। कहां गया भाजपा का छद्म विकास का एजेंडा? ये बिहार है जुमला बाबू, यहां की जागरूक जनता तुम्हारी तुच्छ करतूतों को भली भांति जानती है।"
लालू ने दिया था गोमांस पर एक विवादास्पद बयान
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले लालू ने गोमांस पर एक विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "हिंदू भी गोमांस खाते हैं। हिंदू बाहर जाते हैं, तो नहीं खाते हैं क्या? सभी मांस और गोमांस खाते हैं, हिंदू भी मांस और गोमांस खाते हैं। जो मांस खाता है, उसके लिए गोमांस क्या और बकरा का मांस क्या।" लालू ने हालांकि बाद में सफाई देते हुए कहा था कि उनके मुंह में शैतान प्रवेश कर गया था और उसी ने यह बात कहलवाई।
कुत्ते पालने वाले हम गौ-पालकों को न सिखाये। BJP वालों के घर में गाय नहीं कुत्ते बंधे रहते है और घर के बाहर लिखा होता है "कुत्तों से सावधान"
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 6, 2015
ट्वीट कर भाजपा पर जमकर हमला बोलापूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव ने मंगलवार को लगातार सात ट्वीट कर भाजपा पर जमकर हमला बोला। लालू ने लिखा, "कुत्ते पालने वाले हम गौ-पालकों को न सिखाएं। भाजपा वालों के घर में गाय नहीं, कुत्ते बंधे रहते हैं और घर के बाहर लिखा होता है 'कुत्तों से सावधान'।
हमारी पवित्र गौ-माता के बारे में बात करने से पहले इन पाखंडियों से पूछो गौ-सेवा करने हेतु इनमें से कितनों के पास अपनी "गौशाला" है ?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 6, 2015
मेरी गौशाला में हरदम 100-500 गायें रहती हैंगाय पालने को लेकर ही लालू ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "हमारी पवित्र गौ-माता के बारे में बात करने से पहले इन पाखंडियों से पूछो कि गौ-सेवा करने के लिए इनमें से कितनों के पास अपनी गौशाला है? मेरी गौशाला में हरदम 100-500 गायें रहती हैं। हमारे कुल देवता से लेकर अब तक हम लोगों का गाय माता को पालने का गौरवशाली इतिहास रहा है।"
कहाँ गया बीजेपी का छद्म विकास का एजेंडा?? बताओ? ये बिहार है जुमला बाबू, यहाँ की जागरूक जनता तुम्हारी तुच्छ करतूतों को भली भांति जानती है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 6, 2015
भाजपा को बताया अफवाह फैलाने वाली पार्टीपूर्व मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके। उन्होंने भाजपा को अफवाह फैलाने वाली पार्टी बताते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा, "ये अफवाह पार्टी के लोग बहुत बुरी तरह हार रहे हैं, जब इन्हें कुछ मुद्दा नहीं मिला तो अपने पुराने आजमाए हुए सांप्रदायिक के रास्ते पर आ गए हैं। कहां गया भाजपा का छद्म विकास का एजेंडा? ये बिहार है जुमला बाबू, यहां की जागरूक जनता तुम्हारी तुच्छ करतूतों को भली भांति जानती है।"
लालू ने दिया था गोमांस पर एक विवादास्पद बयान
उल्लेखनीय है कि तीन दिन पहले लालू ने गोमांस पर एक विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "हिंदू भी गोमांस खाते हैं। हिंदू बाहर जाते हैं, तो नहीं खाते हैं क्या? सभी मांस और गोमांस खाते हैं, हिंदू भी मांस और गोमांस खाते हैं। जो मांस खाता है, उसके लिए गोमांस क्या और बकरा का मांस क्या।" लालू ने हालांकि बाद में सफाई देते हुए कहा था कि उनके मुंह में शैतान प्रवेश कर गया था और उसी ने यह बात कहलवाई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गोमांस, विवादित बयान, भाजपा, राजद, लालू प्रसाद यादव, Beef, Controversial Statements, BJP, RJD, Lalu Prasad Yadav