- मारे गए सहकर्मी रमाशंकर यादव के बारे में बात करते अहीरवार का गला भर आया
- चंदन अहीरवार को सिमी के संदिग्ध आतंकियों ने बांधकर डाल दिया था
- चंदन ने कहा, "हम एक साथ राउंड पर निकले, उन्होंने हमें अगवा कर लिया..."
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
भोपाल:
रविवार रात को भोपाल की सेंट्रल जेल से भागते वक्त स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया के आठ संदिग्ध आतंकवादियों ने स्टील की पैनाई हुए प्लेट से गार्ड का गला रेत दिया, और वह अपने सहकर्मी को मरते हुए देखता रह गया.
मारे गए साथी गार्ड रमाशंकर यादव के बारे में बात करते हुए चंदन अहीरवार का गला भर आता है, और वह मुश्किल से बोल पा रहा है. चंदन को सिमी के इन सदस्यों ने रमाशंकर का गला रेत देने से पहले बांधकर डाल दिया था. चंदन ने भर्राए गले से बताया, "हम एक साथ राउंड पर निकले थे... उन्होंने हम दोनों को ही अगवा कर लिया था..."
जब चंदन से उनके वरिष्ठ सहयोगी के बारे में बताने के लिए कहा गया, तो चंदन को शब्द नहीं मिल पा रहे थे. बताया गया है कि हेड कॉन्स्टेबल रमाशंकर यादव ने निहत्था होने के बावजूद सिमी के सदस्यों से लड़ने की कोशिश की थी. जब रमाशंकर की मौत हो गई, उन्होंने चंदन को भी मार डालने की धमकी दी थी.
बाद में सिमी सदस्यों ने चंदन को बांध दिया, और एक सेल में पटक दिया. मिली जानकारी के मुताबिक उन लोगों ने 30 फुट ऊंची दीवार फांदने के लिए चादरों का इस्तेमाल किया, और उसके बाद भोपाल से दूर पहाड़ी इलाके की तरफ पैदल ही चलकर गए.
58-वर्षीय रमाशंकर यादव जेल के अलग-थलग हिस्से में मौजूद आतंकवादी सेल के हेड वार्डन के रूप में नाइट ड्यूटी किया करते थे. उनके भतीजे विजयशंकर यादव ने उन्हें अपने बच्चों पर जान छिड़कने वाला पिता बताया, और कहा कि वह अपनी बेटी 24-वर्षीय सोनिया की 9 दिसंबर को होने वाली शादी को लेकर काफी उत्साहित थे. हाल ही में दिल का दौरा पड़ने के बावजूद वह शादी की तैयारियों में पूरे ज़ोर-शोर से जुटे हुए थे.
रमाशंकर यादव के दो पुत्र - 36-वर्षीय शंभूनाथ तथा 32-वर्षीय प्रभुनाथ - हैं, और दोनों ही भारतीय सेना में हैं. वे असम के गुवाहाटी और हरियाणा के हिसार में तैनात हैं. दोनों पुत्र सोमवार दोपहर घर पहुंचे, और रमाशंकर का अंतिम संस्कार किया.
मारे गए साथी गार्ड रमाशंकर यादव के बारे में बात करते हुए चंदन अहीरवार का गला भर आता है, और वह मुश्किल से बोल पा रहा है. चंदन को सिमी के इन सदस्यों ने रमाशंकर का गला रेत देने से पहले बांधकर डाल दिया था. चंदन ने भर्राए गले से बताया, "हम एक साथ राउंड पर निकले थे... उन्होंने हम दोनों को ही अगवा कर लिया था..."
जब चंदन से उनके वरिष्ठ सहयोगी के बारे में बताने के लिए कहा गया, तो चंदन को शब्द नहीं मिल पा रहे थे. बताया गया है कि हेड कॉन्स्टेबल रमाशंकर यादव ने निहत्था होने के बावजूद सिमी के सदस्यों से लड़ने की कोशिश की थी. जब रमाशंकर की मौत हो गई, उन्होंने चंदन को भी मार डालने की धमकी दी थी.
बाद में सिमी सदस्यों ने चंदन को बांध दिया, और एक सेल में पटक दिया. मिली जानकारी के मुताबिक उन लोगों ने 30 फुट ऊंची दीवार फांदने के लिए चादरों का इस्तेमाल किया, और उसके बाद भोपाल से दूर पहाड़ी इलाके की तरफ पैदल ही चलकर गए.
58-वर्षीय रमाशंकर यादव जेल के अलग-थलग हिस्से में मौजूद आतंकवादी सेल के हेड वार्डन के रूप में नाइट ड्यूटी किया करते थे. उनके भतीजे विजयशंकर यादव ने उन्हें अपने बच्चों पर जान छिड़कने वाला पिता बताया, और कहा कि वह अपनी बेटी 24-वर्षीय सोनिया की 9 दिसंबर को होने वाली शादी को लेकर काफी उत्साहित थे. हाल ही में दिल का दौरा पड़ने के बावजूद वह शादी की तैयारियों में पूरे ज़ोर-शोर से जुटे हुए थे.
रमाशंकर यादव के दो पुत्र - 36-वर्षीय शंभूनाथ तथा 32-वर्षीय प्रभुनाथ - हैं, और दोनों ही भारतीय सेना में हैं. वे असम के गुवाहाटी और हरियाणा के हिसार में तैनात हैं. दोनों पुत्र सोमवार दोपहर घर पहुंचे, और रमाशंकर का अंतिम संस्कार किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भोपाल एनकाउंटर, भोपाल सेंट्रल जेल, रमाशंकर यादव, चंदन अहीरवार, सिमी आतंकवादी, भोपाल जेलब्रेक, Bhopal Encounter, Bhopal Central Prison, Ramashankar Yadav, Chandan Ahirwar, SIMI