अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                बैंगलुरू: 
                                        दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को बैंगलुरू में ऑटो चालकों की एक रैली को संबोधित करेंगे। पार्टी की स्थानीय युनिट से जुड़े लोगों के मुताबिक केजरीवाल की रैली को लेकर ऑटो चालकों में खासा उत्साह है और उन्हें अच्छी भीड़ के जुटने का अनुमान है। बैंगलुरू के ऑटो चालक लाइसेंस से जुड़े नए नियमों का विरोध कर रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि दिल्ली में सरकार बनाने में ऑटो चालकों ने आम आदमी पार्टी की खासी मदद की थी। हालांकि दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद यह समीकरण बनता-बिगड़ता दिखाई देता रहता है। इन दिनों केजरीवाल अपनी खांसी के इलाज के लिए बैंगलुरू में हैं।
दिल्ली में सफाई
उधर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में भी आप सरकार के मंत्री और विधायक सक्रिय नज़र आ रहे हैं। रविवार को स्वयंसेवियों के साथ मिलकर विधायकों और मंत्रियों ने एक बार फिर झाड़ू उठा ली है। इस बार मामला दिल्ली की सड़कों पर सफाई का है। दिल्ली में पिछले चार दिन से एमसीडी के सफ़ाईकर्मी हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से कई इलाकों में कूड़े के ढेर लग गए हैं। एमसीडी के सफ़ाईकर्मी वेतन न मिलने के चलते हड़ताल पर हैं। दिल्ली के तीनों निगमों पर बीजेपी का कब्ज़ा है और कर्मचारियों की ये हड़ताल अब हर बढ़ते दिन के साथ सियासत का मुद्दा बन रही है। जहां एक ओर केजरीवाल सरकार का दावा है कि वह वेतन के लिए पैसा जारी कर चुकी है वहीं बीजेपी इसे गलत ठहरा रही है।
                                                                        
                                    
                                दिल्ली में सफाई
उधर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में भी आप सरकार के मंत्री और विधायक सक्रिय नज़र आ रहे हैं। रविवार को स्वयंसेवियों के साथ मिलकर विधायकों और मंत्रियों ने एक बार फिर झाड़ू उठा ली है। इस बार मामला दिल्ली की सड़कों पर सफाई का है। दिल्ली में पिछले चार दिन से एमसीडी के सफ़ाईकर्मी हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से कई इलाकों में कूड़े के ढेर लग गए हैं। एमसीडी के सफ़ाईकर्मी वेतन न मिलने के चलते हड़ताल पर हैं। दिल्ली के तीनों निगमों पर बीजेपी का कब्ज़ा है और कर्मचारियों की ये हड़ताल अब हर बढ़ते दिन के साथ सियासत का मुद्दा बन रही है। जहां एक ओर केजरीवाल सरकार का दावा है कि वह वेतन के लिए पैसा जारी कर चुकी है वहीं बीजेपी इसे गलत ठहरा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        अरविंद केजरीवाल, बैंगलुरू, दिल्ली एमसीडी, नगर निगम कर्मचारी हड़ताल पर, ऑटो चालक, Arvind Kejriwal, Bengaluru, Delhi MCD, Delhi MCD Strike