विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

उबर के लिए कार्यरत बेंगलुरु की महिला टैक्सी ड्राइवर भारती वीरथ फांसी से लटकी मिलीं....

उबर के लिए कार्यरत बेंगलुरु की महिला टैक्सी ड्राइवर भारती वीरथ फांसी से लटकी मिलीं....
पुलिस का कहना है कि यह आत्महत्या का मामला लग रहा...
बेंगलुरू: दो साल पहले बेंगलुरु में कैब कंपनी उबर से बतौर ड्राइव जुड़ने वालीं भारती वीरथ ने सुर्खियां बटोरी थीं, आज फिर वह सुर्खियों में हैं लेकिन एक दुखद कारण से। कल शाम वह अपने घर में फांसी पर लटकी पाई गईं जहां वह अकेले रह रही थीं। भारती अनाथ थीं। उनकी मौत को आत्महत्या की तरह देखा जा रहा है जबकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

उनकी कैब नागाशेट्टीहाली कॉलोनी में उसके घर के सामने खड़ी थी। उन्होंने फोर्ड फिएस्ता कार खरीदी थी जिसे वह बतौर टैक्सी यूज करती थीं। कहा जाता है कि इस कार को लेने के लिए उन्होंने काफी बचत की थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 साल पहले 39 साल की वीरथ आंध्र प्रदेश के गुंटूर से बेंगलुरु आई थीं।

द हफिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक, भारती वीरथ ने पहले दर्जी के तौर पर काम किया और फिर एक एनजीओ से जुड़ीं जहां उन्होंने ड्राइविंग करनी सीखी। बाद में उन्होंने उबर कंपनी जॉइन की।

भारती की डेड बॉडी उनके मकान मालिक को मिली। उन्होंने पुलिस को बताया कि भारती जल्द ही आंध्र प्रदेश जाने जाने वाली थीं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, संजय नगर के पुलिस इंसपेक्टर प्रकाश ने बताया, "यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। मृतक वी. भारती का शव सोमवार रात उसके कमरे की छत से फंदे के सहारे लटका मिला।" प्रकाश ने बताया, "हमारे रिकॉर्डो के मुताबिक, भारती शहर में सबसे पहली महिला कैब चालकों में से एक थी। उसने दो साल पहले ही महिला कैब सेवा 'एंजेल सिटी कैब्स' में काम करना शुरू किया था।"

उन्होंने बताया कि जब रविवार रात से भारती दिखीं नहीं तो उनके मकान मालिक तीसरे मंजिल पर स्थित भारती के कमरे की ओर उनका अता पता लेने गए जहां उन्होंने खिड़की से देखा कि भारती को फांसी पर लटके हुए देखा। इसके बाद उन्होंने हमें सूचित किया।

(एजेंसियों से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bengaluru, बेंगलुरु, महिला टैक्सी ड्राइवर, Uber, उबर, ऊबर, Bharathi Veerath, भारती वीरथ, Uber Cab, उबर कैब, ऊबर कैब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com