 
                                            - बचाव दल फंसे लोगों के निकालने के काम में जुटा
- घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है
- शहर के अपेक्षाकृत नए विकसित एरिया बेलांदुर में थी इमारत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
 हमें बताएं।
                                        
                                        
                                                                                बेंगलुरु: 
                                        यहां के बेलांदुर एरिया में बुधवार को एक सात मंजिला इमारत के ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर पी हरिकृष्णन ने पत्रकारों को बताया, ''मलबे से दो शवों को निकाला गया है अंदर फंसे चार अन्य लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.''
घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. एक घायल आईसीयू में है.
बेलांदुर अपेक्षाकृत नया विकसित एरिया है और यहां कई आईटी कंपनियों के दफ्तर हैं. यह निर्माणाधीन इमारत रिहायशी एरिया में थी.
                                                                        
                                    
                                बेंगलुरु के अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर पी हरिकृष्णन ने पत्रकारों को बताया, ''मलबे से दो शवों को निकाला गया है अंदर फंसे चार अन्य लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.''
घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. एक घायल आईसीयू में है.
बेलांदुर अपेक्षाकृत नया विकसित एरिया है और यहां कई आईटी कंपनियों के दफ्तर हैं. यह निर्माणाधीन इमारत रिहायशी एरिया में थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        बेंगलुरु, बेंलादुर, बेंलादुर में इमारत ढही, बेंगलुरु में इमारत ढही, Bengaluru, Bellandur, Building Collapse In Bengaluru, Building Collapse In Bellandur, इमारत ढही, Building Collapse
                            
                        