विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2019

Badminton: थाईलैंड ओपन में सात्विक साईराज-अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने किया बड़ा उलटफेर

Badminton: थाईलैंड ओपन में सात्विक साईराज-अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने किया बड़ा उलटफेर
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्‍पा की जोड़ी ने मलेशियाई जोड़ी को शिकस्‍त दी
बैंकॉक:

Thailand Open: प्रतिष्ठित थाईलैंड ओपन (Thailand Open) में बुधवार का दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा. दिन का सबसे धमाकेदार परिणाम सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwik SaiRaj Rankireddy) और अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponnappa) की मिश्रित युगल जोड़ी ने दिया. भारत की इस जोड़ी ने पहले दौर के मैच में ओलिंपिक खेलों की रजत पदक विजेता जोड़ी को शिकस्‍त दी. इन दोनों ने मलेशिया के चान पेंग सून और गोह लियू यिंग को  21-18, 18-21, 21-17 शिकस्त देकर बड़ा उलटफेकर किया. रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्‍पा की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी ने एक घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में मलेशिया जोड़ी को मात दी. पुरुष एकल वर्ग में भारत के नंबर वन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) भी कड़े मुकाबले के बाद अगले दौर में पहुंच गए हैं.स्‍टार शटलर साइना नेहवाल भी थाईलैंड की फिटायापोर्न चाइवान को 21-17, 21-19 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गई हैं.

पीवी सिंधु नंबर-5 पर कायम, जापान की अकाने यामागुची बनीं वर्ल्ड नंबर वन

यह दूसरी बार है जब पोनप्पा और रंकीरेड्डी की दुनिया की 23वीं रैंकिंग की जोड़ी ने सून और यिंग को मात दी जिनकी विश्व रैंकिंग 5 है. भारतीय जोड़ी ने पिछले साल गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा में भी इस मलेशियाई जोड़ी को हराया था. अब पोनप्पा और रंकीरेड्डी का सामना दूसरे दौर में अलफियान एको प्रासेत्या और मार्शेला गिशा इस्लामी की इंडोनेशियाई जोड़ी से होगा. पांचवीं वरीयता प्राप्‍त किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) को चीन के क्वालीफायर रेन पेंग बो को हराने में काफी पसीना बहाना पड़ा. श्रीकांत ने एक घंटे सात मिनट तक चले मुकाबले में पेंग बो को 21-13 17-21 21-19 से मात दी, उनका सामना अब दूसरे दौर में थाईलैंड के खोसित फेतप्रदाब से होगा.

भारत के एक अन्‍य खिलाड़ी सौरभ वर्मा (Saurabh Verma) का सफर पुरुष एकल वर्ग के पहले ही दौर में थम गया. सौरभ ने सातवीं वरीयता वाले जापान के कांटा सुनेयामा के खिलाफ 64 मिनट तक कड़ी मशक्कत की लेकिन 21-23 21-19 5-21 से पराजित हो गए. शुभंकर डे भाग्यशाली रहे, उन्हें शुरुआती दौर के मुकाबले में शीर्ष वरीय और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंटो मोमोटा से वाकओवर मिला. महिलाओं के एकल में साई उत्तेजिता राव चुक्का चीन की चेन जियाओ जिन का मुकाबला नहीं कर सकीं और पहले दौर में 17-21 7-21 से हार गईं (इनपुट: एजेंसी)

वीडियो: साइना नेहवाल ने पीएम मोदी को भेंट किया बैडमिंटन रैकेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com