
- हैदराबाद के नागोले स्टेडियम में बैडमिंटन खेलते समय 25 वर्षीय गुंडला राकेश की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई
- राकेश हैदराबाद की एक निजी कंपनी में कार्यरत था और दोस्तों के साथ खेलते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा था
- उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से हुई मौत की पुष्टि की
हैदराबाद के नागोले स्टेडियम में रविवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब 25 वर्षीय युवक गुंडला राकेश की बैडमिंटन खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. राकेश हैदराबाद की एक निजी कंपनी में कार्यरत था. वह अपने दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेलने स्टेडियम गया था, जहां खेल के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़ा.
घटना के तुरंत बाद उसके दोस्तों ने उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार, राकेश की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राकेश खेलते-खेलते अचानक गिरते हुए नजर आ रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हंसते-खेलते मौत का LIVE मंजर
— NDTV India (@ndtvindia) July 28, 2025
हैदराबाद में 25 वर्षीय राकेश की बैडमिंटन खेलते हुए अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. हंसते-खेलते जिंदगी के थम जाने की दर्दनाक LIVE तस्वीर है.#Hyderabad | #heartacctack | #video #CCTVFootage pic.twitter.com/YfC0O88mQm
मृतक की पहचान खम्मम जिले के थल्लाडा गांव के पूर्व उप सरपंच गुंडला वेंकटेश्वरलू के बेटे के रूप में हुई है. विशेषज्ञों का कहना है कि युवाओं में बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. यह घटना एक चेतावनी है कि नियमित स्वास्थ्य जांच और जीवनशैली में सुधार बेहद जरूरी है. इससे पहले भी देश के विभिन्न हिस्सों में खेलते समय हार्ट अटैक से मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-: ये कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ... लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह