
- चीन के सुन फेई जियांग को मात दी सौरभ ने
- कुल एक घंटे और 12 मिनट तक चला मुकाबला
- यह चौथा बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब है सौरभ का
भारत के अग्रणी पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक सौरभ वर्मा (Sourabh Verma) ने यहां चीन के सुन फेई जियांग को मात देकर वियतनाम ओपन (Vietnam Open) में पुरुषों के एकल वर्ग का खिताब जीत लिया. वर्ल्ड रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज सौरभ ने फाइनल में रविवार को चीनी खिलाड़ी को तीन गेमों तक चले एक कड़े मुकाबले में 21-12, 17-21, 21-14 से शिकस्त दी. जियांग दुनिया के 68वें नंबर के खिलाड़ी हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मैच कुल एक घंटे और 12 मिनट तक चला. सौरभ के लिए मैच की शुरुआत दमदार रही और वह पहले गेम में अपने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ बेहद सहज नजर आए. उन्होंने आसानी से पहला गेम अपने नाम करते हुए मुकाबले में बढ़त बना ली.
@sourabhverma09 clinches
— BAI Media (@BAI_Media) September 15, 2019
???????? shuttler #SourabhVerma goes all out to defeat ???????? #SunFeiXiang and win #YonexSunrise Vietnam Open 2019
Congratulations Champion!
Keep rising!#IndiaontheRise #Badminton pic.twitter.com/boZogIIrt7
यह भी पढ़ें: पीवी सिंधु ने स्वीकार की खेल में सुधार के पीछे विदेशी कोच की भूमिका
हालांकि, दूसरे गेम में जियांग ने दमदार शुरुआत की और एक समय 8-0 से आगे हो गए। इसके बाद, सौरभ ने वापसी करने की कोशिश की और दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अंत में चीनी खिलाड़ी गेम जीतकर मुकाबले को बराबरी पर लाने में सफल रहा. सौरभ ने तीसरे और निर्णायक गेम में अपनी गलतियों को नहीं दोहराया.
यह भी पढ़ें: भारतीय बैडमिंटन के भविष्य को लेकर चिंतित हैं राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद, कही यह बड़ी बात
मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन सौरभ ने अपना संयम न खोते हुए खिताब जीत लिया. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच यह तीसरा मुकाबला था। इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में सौरभ की जीत हुई है। सौरभ ने जियांग को इस साल हैदराबाद ओपन और कोरिया ओपन में हराया था.
VIDEO: धोनी के संन्यास पर युवा क्रिकेटरों के विचार सुन लीजिए.
भारतीय खिलाड़ी का यह चौथा बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब है. उन्होंने पिछले साल डच ओपन और रूस ओपन का भी खिताब जीता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं