Tata Kite
वित्तीय वर्ष 2014-15 कार बाज़ार के लिए अच्छा साबित हुआ है। कई कंपनियों ने इस दौरान नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। कई कंपनियों ने कॉम्पैक्ट एसयूवी और इंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में भी पहली बार कदम रखा है। आने वाले दिनों में ग्राहकों को कई नए और बेहतर प्रोडक्ट मिलेंगे।
हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने वाली है। खास बात ये है कि इन कारों की कीमत 4 लाख रुपये के आसापास रहने की उम्मीद है। ऐसे में उम्मीद है कि ये कारें उन ग्राहकों को पसंद आ सकती हैं जिनका बजट बहुत ज्यादा नहीं है।
1. Tata Zica
टाटा मोटर्स की जल्द लॉन्च होने वाली कार Zica का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। कंपनी ने इस कार की पहली झलक दिखा दी है। पहली नज़र में ये कार का डिजाइन काफी फ्रेश लग रहा है। इस कार के साथ टाटा इंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में पहली बार उतर रही है।
Tata Zica जनवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च हो रही है। लॉन्च के बाद इस कार का बाज़ार में मुकाबला Hyundai Grand i10, Maruti Suzuki Swift, Ford Figo और Maruti Suzuki Celerio जैसी गाड़ियों से होगा। बाज़ार में पहले से मौजूद ये गाड़ियां जबरदस्त कारोबार कर रही हैं। इन सब के बीच नई-नवेली Tata Zica कहां तक टिक पाएगी, इसका अंदाजा अभी से लगाना मुश्किल है।
Tata Zica में 1.05-लीटर, 3 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 64 बीएचपी की ताकत और 140Nm का टॉर्क देता है। वहीं इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर Revotron इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी Bolt में भी करती है।
लॉन्च का समय: जनवरी 2016
अनुमानित कीमत: 3 लाख - 4 लाख रुपये तक
2. Datsun redi-GO
Nissan की लो-कॉस्ट कार ब्रांड Datsun ने भारतीय बाज़ार में पहले से ही एक हैचबैक कार Go को उतारा हुआ है। लेकिन अब कंपनी एक ऐसी सस्ती हैचबैक पर काम कर रही है जो Maruti Suzuki Alto 800 के साथ मुकाबला करेगी। redi-Go हैचबैक को CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार में भी वही 799cc, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा जो Renault Kwid में इस्तेमाल किया जा रहा है। क्योंकि कंपनी के पास अभी तक कोई छोटा डीज़ल इंजन नहीं है इसलिए Datsun की इस नई कार को पेट्रोल और LPG ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा।
लॉन्च का समय: 2016 के शुरुआती महीनों में
अनुमानित कीमत: 2.50 लाख से लेकर 4 लाख रुपये तक
3. Chevrolet Beat
जनरल मोटर्स भी Chevrolet Beat को एक नए अवतार में लाने की तैयारियों में जुटी है। Chevrolet Beat के पिछले मॉडल ने भी बाज़ार में अच्छा कारोबार किया था। नई Beat के डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है। गाड़ी के इंजन में भी बदलाव किया गया है।
Chevrolet Beat में 1.4-लीटर Ecotec, 4-सिलिंडर इंजन लगाया जाएगा जो 98 बीएचपी की ताकत देगा। Chevrolet Beat का पिछले मॉडल में जो इंजन लगा था वो 77 बीएचपी की ताकत देता था। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल CVT ट्रांसमिशन लगाया जाएगा।
लॉन्च का समय: 2016 के अंत तक
अनुमानित कीमत: 3.75 लाख रुपये तक
4. Tata Pelican 800
Kite हैचबैक और सब-कॉम्पैक्ट सेडान के अलावा Tata एक और सस्ती हैचबैक कार पर काम कर रही है, जिसे कोडनेम Pelican दिया गया है। इस कार का मुकाबला Maruti Alto K10, Hyundai Eon और इस सेगमेंट की अन्य कारों के साथ होगा। Pelican को Nano की तर्ज पर तैयार किया गया है। हालांकि, इसका इंजन थोड़ा बड़ा होगा। कंपनी इस कार को Nano और Kite के बीच में रखेगी। अगर खबरों पर भरोसा करें तो इस कार में 1000cc का पेट्रोल इंजन और 800cc का डीज़ल इंजन लगाया जा सकता है।
लॉन्च का अनुमानित समय: 2016 में
अनुमानित कीमत: 3 लाख से लेकर 4 लाख रुपये तक
हम आपको उन चार कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च होने वाली है। खास बात ये है कि इन कारों की कीमत 4 लाख रुपये के आसापास रहने की उम्मीद है। ऐसे में उम्मीद है कि ये कारें उन ग्राहकों को पसंद आ सकती हैं जिनका बजट बहुत ज्यादा नहीं है।
1. Tata Zica
टाटा मोटर्स की जल्द लॉन्च होने वाली कार Zica का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। कंपनी ने इस कार की पहली झलक दिखा दी है। पहली नज़र में ये कार का डिजाइन काफी फ्रेश लग रहा है। इस कार के साथ टाटा इंट्री लेवल हैचबैक सेगमेंट में पहली बार उतर रही है।
Tata Zica जनवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च हो रही है। लॉन्च के बाद इस कार का बाज़ार में मुकाबला Hyundai Grand i10, Maruti Suzuki Swift, Ford Figo और Maruti Suzuki Celerio जैसी गाड़ियों से होगा। बाज़ार में पहले से मौजूद ये गाड़ियां जबरदस्त कारोबार कर रही हैं। इन सब के बीच नई-नवेली Tata Zica कहां तक टिक पाएगी, इसका अंदाजा अभी से लगाना मुश्किल है।
Tata Zica में 1.05-लीटर, 3 सिलिंडर डीज़ल इंजन लगाया गया है जो 64 बीएचपी की ताकत और 140Nm का टॉर्क देता है। वहीं इसके पेट्रोल मॉडल में 1.2-लीटर Revotron इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी Bolt में भी करती है।
लॉन्च का समय: जनवरी 2016
अनुमानित कीमत: 3 लाख - 4 लाख रुपये तक
2. Datsun redi-GO
Nissan की लो-कॉस्ट कार ब्रांड Datsun ने भारतीय बाज़ार में पहले से ही एक हैचबैक कार Go को उतारा हुआ है। लेकिन अब कंपनी एक ऐसी सस्ती हैचबैक पर काम कर रही है जो Maruti Suzuki Alto 800 के साथ मुकाबला करेगी। redi-Go हैचबैक को CMF-A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार में भी वही 799cc, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा जो Renault Kwid में इस्तेमाल किया जा रहा है। क्योंकि कंपनी के पास अभी तक कोई छोटा डीज़ल इंजन नहीं है इसलिए Datsun की इस नई कार को पेट्रोल और LPG ऑप्शन के साथ उतारा जाएगा।
लॉन्च का समय: 2016 के शुरुआती महीनों में
अनुमानित कीमत: 2.50 लाख से लेकर 4 लाख रुपये तक
3. Chevrolet Beat
जनरल मोटर्स भी Chevrolet Beat को एक नए अवतार में लाने की तैयारियों में जुटी है। Chevrolet Beat के पिछले मॉडल ने भी बाज़ार में अच्छा कारोबार किया था। नई Beat के डिजाइन में काफी बदलाव किया गया है। गाड़ी के इंजन में भी बदलाव किया गया है।
Chevrolet Beat में 1.4-लीटर Ecotec, 4-सिलिंडर इंजन लगाया जाएगा जो 98 बीएचपी की ताकत देगा। Chevrolet Beat का पिछले मॉडल में जो इंजन लगा था वो 77 बीएचपी की ताकत देता था। गाड़ी में 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल CVT ट्रांसमिशन लगाया जाएगा।
लॉन्च का समय: 2016 के अंत तक
अनुमानित कीमत: 3.75 लाख रुपये तक
4. Tata Pelican 800
Kite हैचबैक और सब-कॉम्पैक्ट सेडान के अलावा Tata एक और सस्ती हैचबैक कार पर काम कर रही है, जिसे कोडनेम Pelican दिया गया है। इस कार का मुकाबला Maruti Alto K10, Hyundai Eon और इस सेगमेंट की अन्य कारों के साथ होगा। Pelican को Nano की तर्ज पर तैयार किया गया है। हालांकि, इसका इंजन थोड़ा बड़ा होगा। कंपनी इस कार को Nano और Kite के बीच में रखेगी। अगर खबरों पर भरोसा करें तो इस कार में 1000cc का पेट्रोल इंजन और 800cc का डीज़ल इंजन लगाया जा सकता है।
लॉन्च का अनुमानित समय: 2016 में
अनुमानित कीमत: 3 लाख से लेकर 4 लाख रुपये तक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Tata Zica, Chevrolet Beat, Tata Pelican, Datsun Redi-GO, टाटा जीका, शेव्रोले बीट, शेव्रोले, टाटा पेलिकन 800, डैटसन