टाटा मोटर्स ने अपनी जल्द लॉन्च होने वाली हैचबैक कार Tata Zica का नाम बदलने का फैसला किया है। ये जानकारी कंपनी ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। कंपनी ने ये फैसला 'Zika' वायरस की वजह से लिया जो Tata Zica के नाम से काफी मेल खाती है। गौरतलब है कि 'Zika' वायरस इन दिनों कई देशों में तेज़ी से फैल रहा है।
कंपनी का मानना है कि कंपनी ने Tata Zica को एक नए और बेहतरीन प्रोडक्ट के रूप में पेश किया जाना है। लेकिन, 'Zika' वायरस से मिलते जुलते नाम की वजह से इसके ब्रांड इमेज को खतरा हो सकता है। आपको बता दें कि Tata Motors ने 'Zippy Car' से प्रेरित होकर अपनी नई हैचबैक कार का नाम 'Zica' रखा था।
आपको याद दिला दें कि Tata Zica को जल्द ही लॉन्च किया जाना है। इस कार को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Tata Zica 1.05-लीटर, 3-सिलिंडर Revotorq डीज़ल इंजन और 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर Revotron पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से लैस होगा।
Tata Zica को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में भी शोकेस किया जाना है। लेकिन, कंपनी के फैसले के बाद ये देखना होगा कि अब इस कार को नया नाम क्या मिलता है। कंपनी Tata Zica के नए नाम का ऐलान भी अगले कुछ हफ्तों में कर सकती है।
कंपनी का मानना है कि कंपनी ने Tata Zica को एक नए और बेहतरीन प्रोडक्ट के रूप में पेश किया जाना है। लेकिन, 'Zika' वायरस से मिलते जुलते नाम की वजह से इसके ब्रांड इमेज को खतरा हो सकता है। आपको बता दें कि Tata Motors ने 'Zippy Car' से प्रेरित होकर अपनी नई हैचबैक कार का नाम 'Zica' रखा था।
आपको याद दिला दें कि Tata Zica को जल्द ही लॉन्च किया जाना है। इस कार को एक नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Tata Zica 1.05-लीटर, 3-सिलिंडर Revotorq डीज़ल इंजन और 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर Revotron पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स से लैस होगा।
Tata Zica को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में भी शोकेस किया जाना है। लेकिन, कंपनी के फैसले के बाद ये देखना होगा कि अब इस कार को नया नाम क्या मिलता है। कंपनी Tata Zica के नए नाम का ऐलान भी अगले कुछ हफ्तों में कर सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Tata Motors, Tata Zica, Tata Zica Hatchback, Zika Virus, टाटा मोटर्स, टाटा जीका, टाटा जीका की कीमत, जीका वायरस