विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016: Tata ने पेश की सब-कॉम्पैक्ट सेडान Kite 5

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016: Tata ने पेश की सब-कॉम्पैक्ट सेडान Kite 5
दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान टाटा मोटर्स ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान Kite 5 को पेश किया। ये कार Tata Zica की तर्ज पर तैयार किया गया है। Tata Kite 5 बाज़ार में Indigo eCS को रिप्लेस करेगी। इस कार को प्रोडक्ट लाइन-अप में Tata Zest से नीचे रखा जाएगा।

Tata Kite 5 में भी उसी 1.05-लीटर डीज़ल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा जिसका इस्तेमाल कंपनी Tata Zica में भी कर रही है। गाड़ी का इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल AMT ट्रांसमिशन से लैस है।

हालांकि कई मामलों में ये कार Tata Zica से मेल खा रही है। गाड़ी का इंटीरियर भी काफी हद तक Tata Zica की तरह ही है। ये कहना गलत नहीं होगा कि Tata Kite 5, Tata Zica का सेडान वर्जन है।

Tata Kite का मुकाबला Hyundai Xcent, Honda Amaze, Maruti Suzuki Swift Dzire, Ford Aspire और जल्द लॉन्च होने वाली Volkswagen Ameo से होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com