Datsun Redi-GO
Nissan की स्वामित्व वाली कंपनी Datsun जल्द ही अपनी नई कार Redi-GO को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। हालांकि ये कार कब तक लॉन्च की जाएगी इसकी घोषणा नहीं की गई है। इसी बीच Datsun Redi-GO की कुछ तस्वीरें रोड टेस्ट के दौरान स्पाई कैमरे में कैद की गई हैं। इस कार को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में भी शोकस किया गया था।
Datsun Redi-GO को Renault-Nissan द्वारा तैयार की गई CMF-A प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। ये वही प्लेटफॉर्म है जिसपर Renault की मशहूर कार Kwid को भी बनाया गया है। Datsun Redi-GO इस प्लेटफॉर्म पर तैयार भारत की दूसरी कार होगी। हालांकि, ये बताया जा रहा है कि लुक और इंटीरियर के मामले में ये कार Renault Kwid से बिल्कुल अलग होगी।
दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान हमने Datsun Redi-GO का कॉन्सेप्ट मॉडल देखा था। बताया जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन मॉडल भी काफी हद तक कॉन्सेप्ट की तरह ही नज़र आएगा। स्पाई कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में कार का मस्कयुलर बंपर और रियर प्रोफाइल नज़र आ रहा है। हालांकि, तस्वीरों में कार का फ्रंट फेसिया कैद नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि Datsun Redi-GO में हेक्सागोनल हनीकॉम्ब ग्रिल, स्टाइलिश स्वेप्टब्लैक हेडलैंप, मस्क्युलर फ्रंट बंपर और स्किड प्लेट जैसे कई फीचर्स होंगे।
Datsun Redi-GO में 800cc, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा जिसका इस्तेमाल Renault Kwid में भी किया जाता है। ये इंजन 50 बीएचपी की ताकत और 100Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है। Datsun Redi-GO का मुकाबला Maruti Suzuki Alto 800, Hyundai Eon और Renault Kwid से होगा।
Image Source: TeamBHP
Datsun Redi-GO को Renault-Nissan द्वारा तैयार की गई CMF-A प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। ये वही प्लेटफॉर्म है जिसपर Renault की मशहूर कार Kwid को भी बनाया गया है। Datsun Redi-GO इस प्लेटफॉर्म पर तैयार भारत की दूसरी कार होगी। हालांकि, ये बताया जा रहा है कि लुक और इंटीरियर के मामले में ये कार Renault Kwid से बिल्कुल अलग होगी।
दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान हमने Datsun Redi-GO का कॉन्सेप्ट मॉडल देखा था। बताया जा रहा है कि इसका प्रोडक्शन मॉडल भी काफी हद तक कॉन्सेप्ट की तरह ही नज़र आएगा। स्पाई कैमरे में कैद हुई तस्वीरों में कार का मस्कयुलर बंपर और रियर प्रोफाइल नज़र आ रहा है। हालांकि, तस्वीरों में कार का फ्रंट फेसिया कैद नहीं हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि Datsun Redi-GO में हेक्सागोनल हनीकॉम्ब ग्रिल, स्टाइलिश स्वेप्टब्लैक हेडलैंप, मस्क्युलर फ्रंट बंपर और स्किड प्लेट जैसे कई फीचर्स होंगे।
Datsun Redi-GO में 800cc, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा होगा जिसका इस्तेमाल Renault Kwid में भी किया जाता है। ये इंजन 50 बीएचपी की ताकत और 100Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है। Datsun Redi-GO का मुकाबला Maruti Suzuki Alto 800, Hyundai Eon और Renault Kwid से होगा।
Image Source: TeamBHP
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं