विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

TVS StarCity+ का स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 48,934 रुपये

TVS StarCity+ का स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 48,934 रुपये
TVS Star City+ Gold Edition
त्योहारों के मद्देनज़र टू-व्हीलर कंपनियां भी बाज़ार में कई नए प्रोडक्ट ले कर आ रहीं हैं। TVS ने मंगलवार को अपनी मशहूर बाइक Star City+ का स्पेशल गोल्ड एडिशन लॉन्च कर दिया। इस स्पेशल गोल्ड एडिशन बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 48,934 रुपये रखी गई है।

TVS Star City+ का गोल्ड एडिशन सफेद रंग का है जिसपर गोल्ड ग्राफिक्स, गोल्ड मैग व्हील और वाइज़र पर TVS का लोगो लगाया गया है। इसके अलावा बाइक पर थ्री डायमेंशनल गोल्ड ब्रांड लोगो लगाया गया है जिसपर 'Bike of the Year' लिखा हुआ है। साथ ही इस स्पेशल एडिशन में लाल रंग के शॉक अब्जॉरबर, हाई ग्रिप ट्यूबलेस टायर और USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी लगाया गया है।

हालांकि बाइक के इंजन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। TVS Star Ciry+ में 109.7cc का इंजन लगाया गया है जो 8.3 बीएचपी की ताकत और 8.7Nm का टॉर्क देता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
TVS Motor Co, TVS Bikes, TVS Star City Plus, TVS Star City Plus Special Edition, TVS Star City Gold Edition Launch, टीवीएस, टीवीएस बाइक, टीवीएस स्टार सिटी प्लस, टीवीएस स्टार सिटी स्पेशल गोल्ड एडिशन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com