विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2016

टिप्स: बाइक की रख-रखाव के लिए रखें इन ज़रूरी बातों का ख्याल

टिप्स: बाइक की रख-रखाव के लिए रखें इन ज़रूरी बातों का ख्याल
Symbolic Image
चाहे आपके पास कार हो या बाइक उसे हमेशा सर्विस और रख-रखाव की जरूरत होती ही है। गाड़ी खरीदने से ज्यादा उसका रख-रखाव करना खासा मुश्किल होता है। जैसे कार को समय समय पर सर्विस की ज़रूरत होती है, ठीक उसी तरह की सर्विस की जरूरत आपकी बाइक को भी होती है। हम आपको कुछ ऐसे ज़रूरी टिप्स बताते हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपनी बाइक को हमेशा दुरुस्त रख सकते हैं।

इंजन:
इंजन की रेग्युलर सर्विसिंग कराते रहें। सर्विसिंग के वक्त कार्बियुरेटर और वॉल्व की सफाई ज़रूर कराएं। हर 1500 किलोमीटर के बाद कार्ब्युरेटर को साफ करें। बाइक की स्पार्क प्लग का भी ध्यान रखें। 4-स्ट्रोक बाइक में हर 1500 किलोमीटर के बाद स्पार्क प्लग को बदल दें।


इंजन ऑयल:
बाइक का सबसे ज़रूरी हिस्सा उसका इंजन होता है। इसलिए इसकी देखभाल बहुत ज़रूरी है। बेहतर इंजन परफॉर्मेंस के लिए अच्छे इंजन ऑयल का इस्तेमाल बहुत ज़रूरी है। साथ ही तय वक्त पर इंजन ऑयल बदलना भी उतना ही ज़रूरी है। इंजन ऑयल के लेवल को हमेशा चेक करें। साथ ही, इसका भी ध्यान रखें कि इंजन ऑयल कहीं से लीक ना कर रहा हो। गंदे इंजन ऑयल के साथ बाइक चलाने से ना सिर्फ माइलेज पर असर पड़ता है बल्कि इससे इंजन की लाइफ और परफॉरमेंस पर भी असर पड़ता है।

एयर फिल्टर:
एयर फिल्टर भी बाइक का एक ज़रूरी हिस्सा है। बाइक की एयर फिल्टर को समय समय पर साफ करते रहें। तय वक्त पर एयर फिल्टर को ज़रूर बदलें।

क्लच:
क्लच का एडजस्टमेंट सही होना बेहद जरूरी है। क्लच को बहुत ज्यादा टाइट ना रखें। क्लच में फ्री प्ले रखें ताकि बाइक चलाते वक्त क्लच दबा ना रहे। इससे क्लच पर ज़ोर पड़ता है जिसका असर माइलेज पर भी पड़ सकता है।

ट्रांसमिशन:
बाइक में लगी चेन का रख-रखाव भी बहुत ज़रूरी है। चेन को समय समय पर साफ करते रहें। सॉफ्ट ब्रश की मदद से उस पर लगी मिट्टी को साफ करें। चेन को कभी भी पानी से ना धोएं इससे चेन पर जंग लगने का डर बना रहता है। चेन को बहुत ज्यादा टाइट या बहुत ज्यादा ढीला कभी ना रखें। मेकैनिक से समय समय पर चेन की जांच कराते रहें।

टायर:
टायर के कंडिशन और एयर प्रेशर का खास ख्याल रखें। समय समय पर व्हील बैलेंसिंग कराते रहें। बिना ग्रिप वाले टायर का इस्तेमाल कभी ना करें।

बैटरी:
बाइक की बैटरी को समय समय पर साफ करते रहें। बैटरी में अगर किसी तरह की लीकेज हो तो उसे तुरंत बदल दें। अगर बाइक ज्यादा नहीं चलती तो बैटरी को समय समय पर चार्ज करते रहें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राजनयिक टकराव के बीच खत्म हुआ महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की कनाडा-स्थित सहयोगी कंपनी का वजूद
टिप्स: बाइक की रख-रखाव के लिए रखें इन ज़रूरी बातों का ख्याल
Tata Sumo के नए वर्जन पर चल रही इन फर्जी खबरों और वीडियो से रहें सावधान
Next Article
Tata Sumo के नए वर्जन पर चल रही इन फर्जी खबरों और वीडियो से रहें सावधान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com