विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2015

टाटा टियागो: जानिए लॉन्च की तारीख, कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

टाटा टियागो: जानिए लॉन्च की तारीख, कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Tata Zica
टाटा टियागो लॉन्च के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि इस नई कार को जनवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च कर दिया जाएगा। इंट्री लेवल की इस हैचबैक कार का मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो और ह्युंई आई10 जैसी गाड़ियों से होगा। अगर आप ये कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो हम आपको टाटा टियागो से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी दे रहे हैं जिनका जानना आपके लिए ज़रूरी है।

डिजाइन:
टाटा टियागो को XO प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसी प्लेटफॉर्म पर कंपनी Indica eV2 को भी बनाती है बावजूद इसके टाटा टियागो मौजूदा इंडिका ईवी2 से काफी अलग नज़र आती है। लॉन्च के बाद टियागो को टाटा के HorizoNext डिज़ाइन स्ट्रैटेजी पर तैयार की गई तीसरी कार होगी। गाड़ी के फ्रंट में नया हनीकॉम्ब ग्रिल लगाया गया है। साथ ही गाड़ी के पिछले हिस्से को भी एक नया रूप दिया गया है।

फीचर्स:
* नया रेडिएटर ग्रिल
* नया टेल लैंप
* इंटिग्रेटेड रियर स्प्वॉयलर
* डुअल-टोन इंटीरियर
* Harman ConnectNext इंफोटेनमेंट सिस्टम
* नया डैशबोर्ड इंटिग्रेटेड कंसोल
* 3-स्पोक पावर स्टीयरिंग, ऑडियो और टेलिफोन कंट्रोल के साथ
* इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

इंजन:
टाटा टियागो दो इंजन ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें एक नया 1.05-लीटर, 3-सिलिंडर Revotorq डीज़ल इंजन और 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर VCTi Revotron पेट्रोल इंजन शामिल है। डीज़ल इंजन जहां 67 बीएचपी की ताकत और 140Nm का टॉर्क देता है, वहीं पेट्रोल इंजन 83 बीएचपी की ताकत और 114Nm का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस होगा। हालांकि, कंपनी ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि आने वाले समय में इस कार को AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) से भी लैस किया जाएगा।

स्पेसिफिकेशन:
1. डीज़ल
इंजन: 1.05-लीटर, 3-सिलिंडर डीज़ल
पावर: 67 बीएचपी
टॉर्क: 140Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल

2. पेट्रोल
इंजन: 1.2-लीटर, Revotron पेट्रोल
पावर: 83 बीएचपी
पावर: 114Nm
ट्रांसमिशन: 5-स्पीड मैनुअल

अनुमान के मुताबिक टाटा टियागो की कीमत 3.5 लाख रुपये से लेकर 4 लाख रुपये के बीच हो सकती है। अब देखना ये है कि इस सेगमेंट में मौजूद दूसरी गाड़ियों को टियागो कितनी कड़ी टक्कर दे पाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tata Motors, Tata Zica, Tata Zica Hatchback, टाटा मोटर्स, टाटा जीका, टाटा जीका रिव्यू, टाटा जीका की कीमत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com