- टाटा सफारी और हैरियर का पेट्रोल वर्जन अगले महीने तक हो सकता है लॉन्च
- टाटा ने दावा किया है कि हैरियर का पेट्रोल वर्जन 25 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज दे रही है
- वहां सफारी की टॉप स्पीड 216 किलोमीटर प्रतिघंटे का दावा किया गया है
टाटा मोटर्स ने अपनी बेहतरीन एसयूवी सफारी और हैरियर का नया पेट्रोल वर्जन लॉन्च किया है. हालांकि, अभी इन गाड़ी की भारत में ऑफिशियल लॉन्चिंग नहीं हुई है. कंपनी ने 1.5 लीटर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया है. कंपनी इसका नाम हाईपेरियन रखा है. टाटा ने नए हैरियर और सफारी का वीडियो जारी किया है. टाटा ने नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक फैसिलिटी इंदौर का ये वीडियो जारी किया है. कंपनी ने हैरियर के माइलेज को लेकर बड़ा दावा किया है. दोनों धांसू गाड़ियां अगले महीने लॉन्च हो सकती हैं.
टेस्ट के दौरान गाड़ियों का परफॉर्मेंस, टॉप स्पीड और फ्यूल इफिसिएंशी की जांच की है. वीडियो में लाल रंग के टाटा हैरियर में हाईपेरियन बैज दिख रहा है. इसी वीडियों में रेड डार्क एडिशन वाली सफारी भी दिख रही है. इस गाड़ी का भी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है. टाटा मोटर्स ने दावा किया है कि टेस्ट के दौरान सफारी की टॉप स्पीड 216 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंचा.
Hyper tested. Hyper delivered.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) December 25, 2025
At NATRAX, the new Harrier delivered an impressive 25.9 kmpl mileage, while the new Safari clocked a thrilling 216 kmph top speed.
Powered by the HYPERION TURBO GDi Petrol Engine, performance didn't just show up - it stood out.
Visit the links… pic.twitter.com/pbca7TfYeF
टेस्ट के बाद टाटा ने दावा किया है कि हैरियर ने 25.9 का माइलेज दिया जबकि सफारी ने 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया. भारत में मैन्युअल ट्रांसमिशन मामले में हैरियर ने हाइएस्ट फ्यूल इफिसिएंशी हासिल किया है जो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल हुआ है.
दोनों एसयूवी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है. चार सिलेंडर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन 170 हार्सपावर की ताकत देता है और 280 NM का टॉर्क देता है. इस एसयूवी को अगले महीने भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि हाल में ही लॉन्च की गई टाटा सियरा भी हाईपरिन इंजन के प्लेटफॉर्म पर बना है. इसका टेस्ट भी इंदौर में हुआ था. सियरा में 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है. टेस्ट के दौरान सियरा के 29.9 किलोमीटर प्रतिघंटे का माइलेज का दावा किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं